स्टेज डांस की दुनिया से सपना चौधरी ने बड़ा नाम कमाया है। हरियाणा की इस मशहूर डांसर ने अपने देसी डांस स्टाइल से कई लोगों को अपना दिवाना बनाया। जल्दी ही सपना चौधरी की हिंदी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ रुपहले पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर में सपना चौधरी एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म के गाने भी सपना चौधरी के प्रशंसकों को काफी पसंद आए हैं। फिल्म में सपना चौधरी का अंदाज उनके चाहने वालों का दिल जीत पाता है या नहीं यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी च्वाइस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
स्टेज डांस की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस मशहूर डांसर ने एक साक्षात्कार में बताया है कि उन्हें एक्टिंग ज्यादा पसंद है या फिर स्टेज डांस? साक्षात्कार के दौरान जब एंकर ने सपना चौधरी से पूछा कि आपको स्टेज पर परफॉरमेंस देना ज्यादा पसंद है या फिर फिल्मों में एक्टिंग तो सपना चौधरी ने खुलासा किया कि उन्हें आज भी स्टेज परफॉरमेंस देना ज्यादा पसंद है।
सपना चौधरी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ‘क्योंकि यहां बहुत मेहनत है और वहां सिर्फ और सिर्फ पांच मिनट…कोई रिटेक नहीं…कोई दोबारा सॉन्ग प्ले नहीं..वन्स मोर आ जाता है तो पांच मिनट और लग जाते हैं वरना कुछ नहीं…काम खत्म…पैसे लो, सिर्फ तीन घंटे लगते हैं एक शो में…आना-जाना परफॉर्म करना…बात खत्म…पैसे लो घर आकर आराम से सो जाओ’
देखें वीडियो:
बता दें कि सपना चौधरी के स्टेज शो में भारी भीड़ जमा होती है। सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों के अलावा अब तक हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर अपना परफॉरमेंस दिया है। सपना चौधरी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो के होस्ट सलमान खान ने शो में उनकी तारीफ भी की थी।
