Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘मस्तराम’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। रानी यूं तो भोजपुरी स्टार हैं। ढेरों भोजपुरी फिल्में करने के बाद उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। ऐसे में रानी ने एक एक्सपेरिमेंट करके देखा और भोजपुरी सिनेमा से बाहर कदम रखा औऱ पहुंच गईं वेब सीरीज की दुनिया में जहां उन्होंने अपना बोल्ड अवतार दिखाया।
अब रानी पंजाबी गानों में भी डांस करती दिख रही हैं। ऐसे में रानी के फैंस सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस भोजपुरी में धमाका कर हिंदी वेब सीरीज में पहुंची और अब इसके बाद वह पंजाबी इंडस्ट्री में भी धमाल कर सकती हैं। रानी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में उन्होंने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में रानी पॉपुलर पंजाबी गाने में थिरकती दिख रही हैं। रानी चटर्जी पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा के धमाकेदार गाने ‘लॉन्ग लाची’ में डांस करती नजर आ रही हैं।
रानी ने इस दौरान काली कुर्ती और सलवार पहना है। रानी के इस अवतार को देख कर भी उनके फैंस खुश नजर आ रहे हैं। रानी को हमेशा भोजपुरी गानों में ही डांस करते हुए देखा गया है। फैंस कमेंट पर कहते नजर आ रहे हैं कि लगता है अब रानी चटर्जी अपने कला क्षेत्र का दायरा बढ़ा रही हैं।
वीडियो देख कमेंट बॉक्स पर फैंस कह रहे हैं क्या सच में अब रानी पंजाबी तड़का लगाएगीं? बता दें, रानी ने अपने इंस्टा पर इससे पहले अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह दुल्हन बनी नजर आई थीं।
रानी ने बताया था कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान उन्होंने ये शूट किया था। वहीं रानी ने अपनी कुछ और तस्वीरें भी शेयर की जो कि हॉट रेड ड्रेस में हैं। रानी चटर्जी के फैंस ने इन फोटोज को भी बहुत पसंद किया है।