69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन आज दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। साल 2021 में सिनेमा में बेहतरीन योगदान देने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सैनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा: द राइजके लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नरगिस दत्त अवॉर्ड दिया गया है।

बता दें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा पिछले महीने सितंबर में ही कर दी गई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये अवॉर्ड समारोह एक साल की देरी से हो रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी कलाकारों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने साथ में तस्वीरें खींचकर और सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। जिनमें से कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा स्टाइल में दिया कृति सेनन संग पोज

अल्लू अर्जुन और कृति सेनन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में कृति सेनन, अल्लू अर्जुन के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में उन्हें ‘पुष्पा’ का सिग्नेचर पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो में अल्लू अर्जुन सेल्फी लेते हुए कृति के साथ पुष्पा का ‘झुकेगा नहीं’ वाला पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

वहीं अल्लू अर्जुन और कृति सेनन के लुक की बात करें तो जहां अल्लू अर्जुन बेज कलर के आउटफिट में नजर आए। वहीं कृति सेनन पिंक और व्हाइट कलर की साड़ी में दिखीं। वहीं एक और तस्वीर में आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन को दिखाया गया है, जिसमें आलिया हाथ जोड़े नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आलिया अपने पति रणबीर कपूर को किस करती दिखाई दे रही हैं।