अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार्स में से एक गिने जाते हैं। अक्षय हमेशा से ही अपनी फिट्नेस का खयाल रखते आए हैं। अक्षय ने बताया था कि वह सुबह-सुबह जल्दी उठना पसंद करते हैं। इसके बाद वह एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। ऐसे में वह अपने बच्चों को भी यही शिक्षा देते हैं। अपने फैन्स को भी अक्षय सुबह जल्दी उठने और एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। हाल ही में अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में बेटी नितारा नजर आ रही हैं। नितारा इस वीडियो में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। 6 साल की नितारा अपने से भारी वजन को उठाने की हिम्मत करते हुए कसरत करते दिख रही हैं। वहीं अक्षय एक ट्रेनर की तरह बेटी का हौंसला बढ़ाते सुने जा सकते हैं। दरअसल, वीडियो में अक्षय की सिर्फ आवाज ही सुनाई दे रही है। अक्षय नितारा को बढ़ावा देते हुए गिनती कर रहे हैं। अक्षय वीडियो में 15 तक गिनते नजर आते हैं। यानी नितारा भारी रस्सी को 15 बार ऊपर नीचे हिलाती हैं।
Kids tend to pick up what they see…start early and try to set a good example.
Great parenting. Active kids. #FitIndia pic.twitter.com/4ntCO7ZLLT— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 11, 2018
वीडियो में नितारा छोटे-छोटे हाथों से भारी पाइप्स पकड़ कर खींच रही हैं। ऐसे में अक्षय और ट्विंकल की बेटी नितारा बहुत क्यूट लग रही हैं। अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते वक्त कैप्शन में लिखा- ‘बच्चे वही करते हैं जो आसपार होता देखते हैं या आपको करते देखते हैं। जल्दी कीजिए, बच्चों के आगे एक अच्छा उदाहरण बनें। ग्रेट पेरेंटिंग, एक्टिव किड्स। फिट इंडिया।’
इस तस्वीर पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी कमेंट किया है। तापसी ने अक्षय का ये वीडियो देख लिखा, ‘मुझे खुशी है कि आपको ऐसे करते देख वह सिर्फ बालकोनी में ही खड़ी नहीं रही।’