Vidaamuyarchi OTT Release Date: मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘विदामुयार्ची’ इसी साल 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी में अजित कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा, रेजिना कैसांद्रा, आरव और विजय राम्या समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे। सिनेमाघरों में आने के बाद अब यह मूवी जल्द ही ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं कि तमिल भाषा की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
ओटीटी पर कब आएगी ‘विदामुयार्ची’
‘विदामुयार्ची’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है और इस मूवी के साथ ही अजित कुमार ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त कमबैक किया है। फिल्म में एक्टर का दमदार अभिनय लोगों को काफी पसंद आया। यह फिल्म 1997 की अमेरिकी थ्रिलर ब्रेकडाउन से इंस्पेरशन लेकर बनी है और इसे प्रतिष्ठित लाइका प्रोडक्शंस बैनर के तहत सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित किया गया है।
हालांकि, अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। जब मूवी रिलीज हुई तो कुछ समय तक लोगों के बीच इसका क्रेज था, लेकिन फिर फिल्म की कमाई धीरे-धीरे धीमी हो गई, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन कुछ खास नहीं हुआ। अब मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, यह मूवी 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में जो लोग इसे थिएटर्स में देखने से चूक गए थे, वो इसे अब ओटीटी पर घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
14 दिन में फिल्म में किया इतना कलेक्शन
‘विदामुयार्ची’ के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने 14 दिन में 79.35 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, फिर धीरे-धीरे करके इसकी कमाई कम हो गई।
फिल्म में अजित कुमार ने एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई है, जो अजरबैजान में एक कुख्यात समूह द्वारा पकड़ी गई अपनी पत्नी (तृषा कृष्णन) को बचाने की कोशिश करता है। बताया गया था कि यह फिल्म 225-330 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।