Vidaamuyarchi Movie Review, Rating and Release Updates: अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विदामुयार्ची’ 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मगिज़ थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तमिलनाडु सरकार से सुबह 9 बजे विशेष शो की अनुमति भी मिल गई है। अजरबैजान के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में अर्जुन सरजा, त्रिशा, रेजिना कैसांद्रा, आरव और विजय राम्या भी अहम किरदार में हैं। अला वैकुंठपुरमुलु और दरबार जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए गाने तैयार किए हैं।

तमिल एक्शन-ड्रामा को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ 40 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। हालांकि फिल्म रिलीज वाले दिन ही पायरेसी की चपेट में आ गई है जिसकी वजह से इसे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ‘विदामुयार्ची’ को पहले जनवरी 2025 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म पोस्टपोन हो गई थी।

Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान हमले के आरोपी की आइडेंटीफिकेशन परेड, पहचान करने जेल पहुंची एक्टर की हाउस हेल्प

कोइमोई के अनुसार, यह फिल्म कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है, जिसमें अजित कुमार ने 110 से 120 करोड़ रुपये की फीस ली है। सैकनिलक के अनुसार, अजित कुमार अभिनीत इस फिल्म ने 5863 शो के लिए लगभग 4-8 लाख टिकट बेचकर पहले ही 8.86 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है।

Live Updates
11:35 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: रिलीज होते ही लीक हुई अजित कुमार की फिल्म

जहां फैंस 2 साल बाद अपने पसंदीदा एक्टर अजित कुमार की बड़े पर्दे पर वापसी का जश्न मना रहे हैं, वहीं विदामुयार्ची रिलीज होते ही पायरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म को हाई डेफिनिशन फॉर्मेट में कई पायरेटेड वेबसाइट पर शेयर किया गया है।

11:15 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: अजित की फिल्म 'बहुत ही आकर्षक, स्टाइलिश एंटरटेनर' है

एक्स पर एक फैन ने पोस्ट किया, "विदामुयार्ची कोई आम मास मसाला फिल्म नहीं है। बहुत ही गंभीर, गहन और हाई क्वालिटी वाला स्क्रीनप्ले है। बहुत ही आकर्षक और फिर भी स्टाइलिश एंटरटेनर। कैमरा वर्क और एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड स्तर के हैं,अजित कुमार की एक्टिंग बेहतरीन है। विदामुयार्ची मेरे लिए तमिल फिल्म देखने का बिल्कुल नया अनुभव है। थिएटर में ही देखें।"

11:10 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: अजित की फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी रोमांचक है

X यूजर @CinemaWithAB ने पोस्ट किया, "िदामुयार्ची में कोई मास ओपनिंग सीन नहीं, कोई मास बीजीएम नहीं, कोई मास सीन/बिल्ड-अप नहीं, फिर भी निर्देशक मगिज थिरुमेनी ने फर्स्ट हाफ को इतना रोमांचक बना दिया है।''

11:08 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: 'पहला भाग वास्तव में बहुत दिलचस्प है'

स्क्रीन के अविनाश रामचंद्रन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'विदामुयार्ची का पहला भाग देख चुका हूं, और इसे वास्तव में बहुत दिलचस्प बनाने की कोशिश की जा रही है।''

11:07 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: एक फैन ने अजित कुमार की फिल्म को कहा औसत

@venkyreviews ने पोस्ट करते हुए लिखा है, "#vidaamuyarchi एक बेहद औसत दर्जे की एक्शन थ्रिलर है, जिसमें एक दिलचस्प कहानी है और कुछ ट्विस्ट हैं, लेकिन फिल्म बहुत स्लो और उबाऊ हो जाती है। अजित अच्छा करते हैं, लेकिन उनके स्टार पक्ष को देखने के लिए इसमें बहुत जगह नहीं है। बस ओके है! रेटिंग: 2.5/5।"

11:03 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: फैंस ने फिल्म को बताया हाई क्वालिटी

अजित कुमार के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म देखने के लिए जुटे हैं। फिल्म देखने वाले लोगों ने इसे हाई क्वालिटी फिल्म कहा है।

10:56 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: मास मसाला है अजित कुमार की फिल्म

एक एक्स यूजर ने लिखा है, ''#vidaamuyarchi एक मस्ट वॉच फिल्म है। ऐसा यूनीक मास मसाला पहले तमिल सिनेमा में नहीं देखा गया। 5 में से 4.5 स्टार।''

10:50 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: क्या वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की ओपनिंग करेगी अजित कुमार की फिल्म?

फिल्म इंडस्ट्री पर नज़र रखने वाले एबी जॉर्ज के अनुसार, मोस्टअवेटेड तमिल एक्शन थ्रिलर विदामुयार्ची ने दुनिया भर में प्री-सेल में लगभग 29 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है। उन्होंने कहा कि यह अजित कुमार की दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये की पहली ओपनिंग फिल्म बनने की संभावना है।

10:48 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: अजित कुमार को बिग स्क्रीन पर देखने को बेताब थे फैंस

लंबे समय से फैंस अजित कुमार की फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और अजित कुमार ने दमदार कमबैक किया है।

10:47 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: सुबह 9 बजे के शो को मिली तमिलनाडु सरकार से मंजूरी

तमिलनाडु सरकार ने अभिनेता अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची के लिए सुबह 9 बजे के विशेष शो को मंजूरी दी है, हालांकि, अभिनेता के फैंस फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने के लिए घंटो पहले ही थियेटर पहुंच गए थे। आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भी फैंस ने फिल्म के लिए बड़े बैनर लगाकर अभिनेता के लिए अपना प्यार जाहिर किया।

10:45 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: इंटरवल से पहले आता है जबरदस्त ट्विस्ट

एक्स यूजर @venkyreviews ने Vidaamuyarchi ने फिल्म देखते हुए इंटरवल तक का रिव्यू Twitter पर शेयर करते हुए लिखा , "#vidaamuyarchi का फर्स्ट हाफ शानदार है! धीमी शुरुआत होती है और प्लॉट तक आने में समय लगता है, लेकिन एक बार जब यह आ जाता है, तो यह कुछ अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट के साथ कहानी काफी दिलचस्प हो जाती है, जो इंटरवल तक बरकरार रहता है। दूसरे भाग का इंतजार कर रहा हूं।''

10:40 (IST) 6 Feb 2025
Vidaamuyarchi Movie Review Live Updates: रिलीज से पहले से ही जश्न मनाने लगे अजित कुमार के फैंस

अजित कुमार के फैंस ने रिलीज से पहले ही सिनेमा हॉल जाकर एक्टर के नाम के जयकारे लगाने लगे, डांस किया और पार्टी जैसा माहौल बनाया। फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने के लिए सिनेमाघरों में अजित कुमार के बड़े-बड़े कट-आउट लगाए गए हैं और उन पर भारी-भरकम लंबी मालाएं भी लगाई गई हैं।