Vicky Vidya Ka Who Wala Video OTT Release: ‘स्त्री 2’ के बाद अब राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। कॉमेडी फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

दर्शकों को फिल्म में काफी एंटरटनेमेंट देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब कुछ फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि थिएटर्स के बाद यह मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसे ओटीटी पर आने में कितना समय लगने वाला है।

किस प्लेटफॉर्म पर आएगी मूवी?

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज हुई है। राजकुमार-तृप्ति की इस मूवी में 90 के दशक की झलक देखने को मिल रही है, जिसमें कॉमेडी समेत काफी कुछ है। ऐसे में फिल्म के बारे में सुनने के बाद कई फैंस अब इसके ओटीटी पर आने का इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के पोस्टर में देखने को मिल रहा है कि यह मूवी थिएटर्स के बाद नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

वहीं, फिल्मी बीट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भी नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के स्ट्रीमिंग राइट्स सिक्योर कर लिए हैं। इसके साथ ही सभी मूवीज लगभग थिएट्रिकल रिलीज डेढ़ से दो महीने के बाद ही ओटीटी पर दस्तक देती है। इस हिसाब से यह मूवी नवंबर के लास्ट में या फिर दिसंबर की शुरुआत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ सकती है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 1997 की है, जिसमें देखने को मिलता है कि विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी भी कर लेते हैं। फिर यह कपल एक याद के तौर पर अपनी फर्स्ट नाइट की वीडियो बनाकर रिकॉर्ड करते हैं और फिर एक दिन कोई उनका वो वाले वीडियो की सीडी चुरा लेता है, जिसके बाद हड़कंप मच जाता है। अब कहानी में आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने रिलीज के पहले ही 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है। अब आने वाले दिनों में यह मूवी कितनी कमाई करती है ये देखना होगा।