अभिनेता विक्की कौशल आए दिनों किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। कैटरीना कैफ के साथ हुई उनकी शादी से भी सोशल मीडिया में खूब सुखियों में रहे थे। वहीं अब उनके एक्टिंग स्कूल के दिनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने शेयर किया था, जो एक्टिंग स्कूल में उनके साथ रही थीं। उनके इस वीडियो को शेयर करते ही ये इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। शिरीन ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था ‘गुड ओल्ड एक्टिंग स्कूल डेज (2009)’।

इस वायरल वीडियो से देख साफ पता चलता है कि अभिनेता विक्की कौशल ने सफलता पाने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। विक्की आज अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आज वो एक सफल अभिनेताओं में से एक हैं। वहीं उनका ये वीडियो देख फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘ये बहुत मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं’, तो दूसरे ने लिखा है ‘इस वीडियो से लेकर सरदार उधम में उनके शानदार प्रदर्शन तक। एक अभिनेता के रूप में इन्होंने एक लंबा सफर तय किया है’।

गौरतलब है विक्की ने फिल्म ‘मसान’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने अपनी योग्यता को भी बखूबी साबित किया और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं फिल्म ‘उरी’ ने उन्हें राष्ट्रीय पोस्टर बॉय बनाया दिया। इसी के साथ उन्हें आखिरी बार ‘सरदार उधम सिंह’ में देखा गया था।

दूसरी तरफ अभिनेत्री शिरीन ने अपने इस वायरल वीडियो के बारे में बताया और खुलासा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर QnA सेशन करते हुए इस वीडियो को एक स्निपेट पोस्ट किया था। शिरीन ने हाल ही में ईटाइम्स को इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये एक पुराना वीडियो है, जब वो केवल 19 साल की थीं। बता दें, वीडियो में न तो शिरीन और न ही विक्की कौशल को पहचाना जा रहा है। वीडियो में दोनों अपने एक्टिंग स्कूल में एक स्किट का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शिरीन मिर्जा ने आगे बताया कि वो और विक्की एक्टिंग स्कूल के दौरान अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने आगे कहा वो दोनों क्लास में सबसे लंबे थे, इसलिए उन्हें अक्सर एक साथ जोड़ा जाता था। शिरीन ने कहा कि उन्हें एक साथ कई सारे असाइनमेंट में उनकी मैचिंग हाइट के कारण रखा जाता था। वो दोनों लगभग एक साल तक साथ एक्टिंग स्कूल में रहे।

शिरीन, विक्की को अपना एक पुराना दोस्त कहती है। उन्होंने कहा कि वो मिलते नहीं हैं क्योंकि वो अपने निजी और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत व्यस्त हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि विक्की आज भी वैसे ही हैं जैसे सालों पहले थे, जब वो मिले थे। शिरीन ने विक्की कौशल की एक्टिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक्शन निर्देशक शाम कौशल के बेटे होने के की वजह से उनके स्टंट हमेशा ही अच्छे होते थे और विक्की डांस करने में भी बहुत अच्छे हैं।

उन्होंने कहा ‘जब भी हमारे पास एक्शन वाले असाइनमेंट होते थे, तो उनका त्रुटिहीन कौशल हम सभी को हैरान कर देता था। इसी के साथ वो एक अद्भुत डांसर भी है। हिप हॉप हो या ब्रेक डांस, वो यह सब कर लेते है।