National Film Awards 2019 Winner Vicky Kaushal URI: विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने में सफल रही है। एक ओर जहां यह सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड फिल्म जीतने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म और डायरेक्टर के अलावा बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए भी ‘उरी’ को नेशनल अवॉर्ड मिला है। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसा लग रहा है कि लोग उरी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने से नाखुश हैं।

ट्विटर पर लोग उरी को अवॉर्ड मिलने पर कई सवाल उठा रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- उरी को चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले। जबकि इस बार तमिल सिनेमा को इग्नोर कर दिया गया है। बीते साल कॉलीवुड ने भी अच्छा किया था। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सिल्वर स्क्रीन पर PUBG को उतारने के लिए उरी चार नेशनल अवॉर्ड जीतने में सफल रही। एक यूजर ने लिखा- उरी के लिए क्या सच में गंभीर है। कई लोकल फिल्में भी अच्छी हैं और आपने उरी को बेस्ट डायरेक्टर दिया। एक अन्य ट्विटर यूजर लिखता है- रूको, उरी 2019 में रिलीज हुई, तो यह कैसे 2018 के नेशनल अवॉर्ड की हकदार है।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म की रिलीज डेट पर सवाल खड़े करते हुए नेशवल अवॉर्ड मिलने पर सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दें कि किसी भी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में जगह पाने के लिए CBFC से साल की पहली तारीख (1 जनवरी) से साल की आखिरी तारीख (31 दिसंबर) तक के बीच में सर्टिफिकेट पाना जरूरी होता है। दिलचस्प बात यह है कि उरी फिल्म 31 दिसंबर को सर्टिफिकेट पाने में सफल रही थी। जबकि फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

[bc_video video_id=”6070354240001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, मोहित रैना और यामी गौतम लीड भूमिका में थीं। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल ने भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)