बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali khan) अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Jara Bachke) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। ऐसे में आज फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में रखा गया था, जिसमें सारा और विक्की पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने मीडिया से मजेदार बातें की। इस बीच उनसे कैटरीना को तलाक देने वाला सवाल भी किया गया, जिस पर उन्होंने मजेदार रिएक्शन दिया है।
दरअसल, फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सारा और विक्की ने पति-पत्नी का रोल किया है, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद इनके रिश्ते में अनबन आ जाती है और नौबत तलाक की आ जाती है। ऐसे में इसी मामले इवेंट में उनकी रियल लाइफ से जोड़ दिया गया। ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में एक्टर से सवाल किया गया कि ‘अगर उन्हें भी कैटरीना कैफ से बेहतर कोई और हीरोइन मिलेगी तो क्या वो उन्हें तलाक दे कर किसी और से शादी कर सकते हैं?’ ऐसे में इस सवाल को सुनने के बाद एक्टर ने मजेदार रिएक्शन दिया। वो पहले तो खूब हंसे।
विक्की कौशल ने दिया जवाब
विक्की ने जोर-जोर से हंसने के बाद जवाब दिया, ‘सर… अभी मैं बच्चा हूं। ठीक से बड़ा तो होने दो मुझे। ऐसे सवाल पूछ रहे हो मैं अभी बच्चा हूं। शाम को घर भी जाना सर…इन टेढ़े-मेढ़े सवालों का जवाब कैसे दूं अब?’ हालांकि, वो इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘जनमों-जनमों तक।’ इसका मतलब वो ये कहते हैं कि वो जनमों-जनमों तक एक्ट्रेस का साथ देंगे। लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं, जो कि काफी मजेदार हैं।
इस दिन रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन उससे पहले फिल्म के ट्रेलर वीडियो ने बवाल ही मचा दिया है। इसमें जबरदस्त कॉमेडी देखने के लिए मिल रही है। इस मूवी के जरिए पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही इस जोड़ी की एक्टिंग और कैमिस्ट्री को लोग खूब सराह रहे हैं। दोनों का नटखट अंदाज खूब पंसद किया जा रहा है। यहां देखिए ट्रेलर