बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस साल की ये उनकी तीसरी फिल्म है। सोमवार को विक्की कौशल द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के खास कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में  मेघना गुलज़ार के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। वैसे तो विक्की कौशल को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक माना जाता है, लेकिन उनके मुताबिक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में उन्होंने सबसे खराब परफॉर्मेंस दी थी।

विक्की कौशल ने कहा, “‘रमन राघव 2.0’ एक बहुत ही डार्क फिल्म थी। मैं इसमें एक पुलिस का किरदार निभा रहा था और मेरी मां इस बात से काफी खुश थी। लेकिन मैंने उन्हें ये नहीं बताया था कि वो पुलिसवाला किस तरह का है। यह फिल्म एक पुलिस वाले और एक सीरियल किलर के बारे में एक बहुत ही डार्क और अजीबो गरीब कहानी थी। सच कहूं तो मुझे लगता है कि ये मेरी अब तक की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी क्योंकि उस समय मुझे ऐसा लगा था कि मैंने किरदार में ढलने के लिए जीवन के अनुभवों को नहीं जिया है।”

विक्की ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह एक भूमिका है। अपने जीवन के हर पांच साल में, मैं इसे अलग ढंग से निभाऊंगा और बेहतर तरीके से निभाऊंगा। मैं एक प्रोटेक्टिव परवरिश से आया हूं और मेरे किरदार का जीवन ऐसा नहीं था और 25 साल की उम्र में, जब मैं वह भूमिका निभा रहा था, तो थोड़ा सा अंतर था जिसे समझने के लिए मुझे मेहनत करनी पड़ी।”

खुद को जिद्दी एक्टर मानते हैं विक्की कौशल

विक्की कौशल ने ये भी बताया कि वह खुद को एक जिद्दी एक्टर मानते हैं। विक्की ने कहा, “जब मैंने पहली बार सोचा कि मुझे एक्टर बनना है तब मैं इंजीनियरिंग कर रहा था। मैंने ग्रेजुएशन नहीं किया था। यह 2007-2008 की बात है। उस वक्त मैंने सोचा था कि ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद मैं एक्टिंग करूंगा और इंजीनियरिंग नहीं करूंगा। उस समय, मुझमें यह आत्मविश्वास नहीं था कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं क्योंकि 2010 के आसपास, जब मैंने शुरुआत की थी, कई स्टार्स लॉन्च हुए थे। आज के समय में ये अच्छी बात है कि अगर कोई एक्टर दो सीन में आ जाता है और वह अच्छा परफॉर्म करता है, तो लोग उसका नाम गूगल पर खोजते हैं। और उसके बाद आपको बेहतर अवसर मिलते हैं। जब मैंने शुरुआत की तो यह माहौल नहीं था, ‘मसान’ जैसी फिल्म के लिए वो दौर नहीं था।”

खुद को जिद्दी एक्टर कहने के पीछे का कारण बताते हुए विक्की ने कहा, “मेरे कहने का मतलब यह है कि मैं जिद्दी अभिनेता हूं, जब मैं ऑडिशन के लिए जाता था और कहता था कि मुझे यह  रोल चाहिए, तो कभी-कभी मुझे ऊपर से नीचे तक देखा जाता था और तब मैं और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट होता था और कहता था ,’मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं।’ उस जिद ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया। मैं खुद से कहता था कि ये करो क्योंकि तुम्हें यह पसंद है, चीजें बदल जाएंगी। और चीजें बदल गईं।”