विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में हैं। इसका टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद इसकी रिलीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच एक्टर ने वाइफ कैटरीना कैफ को लेकर ऐसा कह दिया है कि उनका बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने ‘सैम बहादुर’ के टीजर लॉन्चिंग इवेंट में कहा कि वो सलमान-कैटरीना और रणबीर कपूर के बीच खुद को सैंडविच सा समझने लगे हैं। इसके बाद उनका ये बयान वायरल हो गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दरअसल, ‘सैम बहादुर’ के टीजर लॉन्चिंग इवेंट में विक्की ने ना केवल फिल्म के बारे में बल्कि अन्य कई चीजों के बारे में खुलकर बात की है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि ‘सैम बहादुर’ से पहले कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ रिलीज हो रही है। इस पर उनका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि दोनों ही एक-दूसरे की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसी दौरान उन्होंने गौर करवाते हुए कहा कि उनकी फिल्म की रिलीज से पहले कैटरीना की फिल्म रिलीज हो रही है और इसके बाद विक्की की मूवी के बाद भी एक्ट्रेस की फिल्म है। इसके बीच में वो खुद को सैंडविच समझने लगे हैं। वो दोनों मूवीज के बीच में खुद को दबा हुआ मान रहे हैं।
रणबीर संग क्लैश पर क्या बोले विक्की कौशल?
इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म के साथ क्लैश है। उनकी फिल्म ‘एनीमल’ को 1 दिसंबर के दिन रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इस क्लैश पर भी एक्टर ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब दो बड़ी मूवीज पर्दे पर एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। पहले भी ऐसा हो चुका है। उनका मानना है कि जब एक साथ दो बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो वो ऑडियंश के लिए कुछ नया और बड़ा लेकर आती हैं। दर्शकों के पास कुछ देखने के लिए होता है। इतना ही नहीं एक्टर कहते हैं कि लोगों के साथ-साथ वो भी ‘एनीमल’ के लिए सुपर एक्साइटेड हैं।
मेघना गुलजार के साथ दूसरी बार काम कर रहे विक्की कौशल
इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म’सैम बहादुर’ को मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें विक्की के अलावा फातिमा सना शेख, नीरज काबी, सान्य मल्होत्रा, जीशान आयूब जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले विक्की कौशल ने मेघना गुलजार के साथ फिल्म ‘राजी’ में साथ में काम किया था। इसमें विक्की के अपोजिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट को देखा गया था। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
