Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर और ‘उरी’ स्टार विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में विक्की कौशल भारतीय सेना के जवानों के साथ दिखाई दे रहे हैं। विक्की कौशल को इंडियन आर्मी से मिलने का जब मौका मिला तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी और पहुंच गए इंडो-चाइना बॉर्डर,अरुणाचल प्रदेश (Indo-China border of Tawang)। इस बीच विक्की ने अपने इंस्टाग्राम से इन खूबसूरत पलों की कई सारी तस्वीरें शेयर कीं। जहां विक्की कौशल जवानों के लिए गोल-गोल रोटियां भी बनाते नजर आए।

विक्की कौशल ने बताया कि यह पहली बार है जब वह रोटियां बना रहे हैं। इस बीच उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया। विक्की कौशल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें कैप्शन देते हुए लिखा- ‘मैंने पहली बार रोटियां बनाई हैं, मैंने आर्मी के लिए रोटियां बनाई मैं सौभाग्यशाली हूं।’ इसी के साथ ही विक्की इन तस्वीरों में रोटियां बेलते हुए और आटे के पेड़े बनाते दिखे।

इससे पहले भी विक्की कौशल ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह भारतीय सेना के जवानों के साथ खड़े दिखाई दिए थे। तस्वीर में विक्की सेना के बीच हाथ जोड़े खड़े प्रणाम करते दिखे। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए विक्की ने लिखा- ‘मुझे यहां आने का मौका मिला। इंडियन आर्मी के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका दिया गया। Indo-China border of Tawang, अरुणाचल प्रदेश में 14,000ft ऊपर इंडियन आर्मी की इस पोस्ट में आकर मैं बहुत खुश हूं।’

बता दें, विक्की कौशल के करियर को ऊंचाइयां देने में भारतीय सेना ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया। वजह विक्की के करियर की सबसे चर्चित फिल्म उरी। इस फिल्म में विक्की ने भारतीय सेना के जवान (आर्मी अफसर) की भूमिका निभाई थी। विक्की की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे।

11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई फिल्म उरी में विक्की की अदाकारी ने दर्शकों का खूब दिल जीता। आदित्य धार के निर्देशन में बनी ये फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)