विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी बाजू में चोट आई है और इस कारण उन्हें शूट बीच में ही छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिनों का रेस्ट बोला है। एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हाथ में पट्टी बंधी है। विक्की को इस हाल में देख उनके फैंस काफी चिंचित हैं।

आपको बता दें कि ‘सैम बहादुर’ के बाद अब विक्की कौशल आने वाली फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग कर रहे थे। एक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी बाजू में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद उन्हें शूट छोड़कर जाना पड़ा। पहले वह डॉक्टर के पास गए और जैसे ही वह घर पहुंचे पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया। विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो शेयर किया है, जिसपर यूजर्स कमेंट्स कर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

‘छावा’ लक्ष्मण उतेरकर की फिल्म है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये इस साल के अंत में थिएटर में आने वाली है।

इसके अलावा बता दें कि विक्की कौशल अपने करियर में पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं। वह उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक एक्शन लव स्टोरी है, जो इस साल के एंड में ही रिलीज होगी।

इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ आई थी जिसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से हुई थी। Sam Bahadur ने वर्ल्डवाइड 128.17 करोड़ का बिजनेस किया और भारत में इस फिल्म ने 92.98 करोड़ कमाये।