विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। मगर कई लोगों ने फिल्म के ट्रेलर के उस सीन से आपत्ति जताई जहां संभाजी महाराज डांस करते नजर आ रहे हैं। जब आपत्ति बढ़ी तो निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने MNS चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की और अब फिल्म से डांस सीन हटाने का फैसला किया है।

‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में हैं और फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ये फिल्म रिलीज होनी है। मगर रिलीज से पहले फिल्म विवादों में घिर गई है। दरअसल जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल नजर आएं और ट्रेलर के एक हिस्से में वो महाराष्ट्र का लोकनृत्य लेजिम करते दिखे। जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया और निर्देशक ने विवादों को शांत करने के लिए राज ठाकरे से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि मैं राज ठाकरे से मिला। वो गहन अध्ययन करने वाले हैं, मैंने उनके सुझाव और गाइडेंस ली है। उनके कहे हुए शब्द मेरे लिए काफी मददगार साबित हुए। लक्ष्मण ने कहा कि राज ठाकरे से मिलने के बाद उन्होंने फैसला किया कि वो फिल्म से लेजिम डांस वाला सीन हटाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म से ये सीन हटाना कोई बड़ी बात नहीं है। संभाजी महाराज इस लेजिम डांस से काफी बड़े हैं इसलिए हम ये सीन हटाने जा रहे हैं।

‘रंग दे बसंती’ गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान 8-10 घंटे तक खड़ी रहीं लता मंगेशकर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किए कई बड़े खुलासे

लक्ष्मण उतेकर ने ये भी बताया कि जब संभाजी महाराज ने बरहानपुर में हमला किया तब उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी। उतेकर ने बताया कि उन्होंने शिवाजी सावंत की किताब के राइट्स लिए हैं और किताब में लिखा है कि संभाजी महाराज होली के त्यौहार में शामिल होते थे। वो आग से नारियल निकालते थे, हमें लगा कि वो 20 साल के थे तो हो सकता है लेजिम लोकनृत्य भी करते हों। क्योंकि ये लोकनृत्य मराठा संस्कृति का हिस्सा है। ये मराठा का पारंपरिक डांस है, लेकिन अगर इस डांस सीन से किसी को ठेस पहुंचती है तो हम वो सीन हटा देंगे।

वहीं महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने भी छावा को रिलीज से पहले एक्सपर्ट्स को दिखाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी स्क्रीनिंग एक्सपर्ट्स के लिए होती है तो आपत्तिजनक सीन पहले ही हट जाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संभाजी महाराज के सम्मान में कोई ठेस पहुंची तो हम ये फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

OTT Adda: जनवरी के आखिरी हफ्ते में मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, ‘पुष्पा 2’ से ‘द स्टोरी टेलर’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीरादे छत्रपति ने फिल्म रिलीज से पहले इसे देखने की इच्छा जाहिर की है जिससे कोई भी गलत दृश्य फिल्म में न रहे।