विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्रेट इंडियन फैमिली’ का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने कैटरीना को डेट करने की बात अपने परिवार को बताई थी तो सबका रिएक्शन कैसा था। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को एक साथ कैटरीना को डेट करने की बात बताई थी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ था।

रेडियो सिटी इंडिया को दिए इंटरव्यू में विक्की से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने घर पर सबसे पहले किसे कैटरीना और अपने रिश्ते के बारे में बताया था? इसपर विक्की ने कहा, “घर पर जिन्हें सबसे पहले इस बारे में मेरे माता-पिता को पता चला था।” इसपर उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने दोनों को एक साथ ये बात बताई? इसपर एक्टर का जवाब हां था। इसके बाद होस्ट ने मस्ती में एक्टर से पूछा कि क्या उनके माता-पिता ने उनकी बात पर यकीन कर लिया? एक्टर ने थोड़ा सोचते हुए कहा, “वैसे तो कर ही लिया था।”

बता दें कि कैटरीना और विक्की के अफेयर की खबरें इंटरनेट पर छाई थीं। लेकिन एक्टर ने बताया कि उन्हें वायरल पोस्ट या सोशल मीडिया पर इस बात का नहीं पता चला। खुद उन्होंने ही अपने घरवालों को इस बारे में बताया था।

बच्चे के लिए परिवार का ये है विचार

एक्टर्स ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी। अब विक्की से सवाल किया गया कि क्या उनका परिवार बच्चे की प्लानिंग को लेकर उनपर दबाव डालता है? इसपर एक्टर ने कहा कि परिवार में कोई उन्हें गुड न्यूज के लिए नहीं कह रहा है, सब बड़े कूल हैं।

कैटरीना और विक्की कौशल की जोड़ी को सब खूब पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल अब तक दोनों ऑनस्क्रीन एक साथ नजर नहीं आए हैं। इसे लेकर जब विक्की से पूछा गया तो विक्की ने कहा, “मैंने उन्हें कहा है कि दो डायरेक्टर रहेंगे, एक सेट पर और दूसरा जब मैं घर जाउंगा।” एक वो जो उन्हें सेट पर गलत सही बताएगा और एक घर पर बताएगा कि क्या सही है और क्या नहीं। बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के बाद विक्की कौशल मेघन गुलजार की Sam Bahadur में भी नजर आने वाले हैं।