बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ माता-पिता बन गए हैं। दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। आज यानी कि 7 नवंबर को कटरीना और विक्की के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी को विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त बयान जारी करते हुए लिखा, “हमारी खुशियों का छोटा सा तोहफा आ गया है। दिल में अपार आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर, 2025- कैटरीना और विक्की।”
गौरतलब है कि इसी साल 23 सितंबर को इस स्टार कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस वक्त दोनों ने इसे अपनी जिंदगी का “सबसे खूबसूरत अध्याय” बताया था। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में विक्की, कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से थामे नजर आए थे।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में बेहद निजी और पारंपरिक समारोह में शादी की थी। शादी के बाद से ही यह जोड़ी फैंस के बीच सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक रही है।
अब बेटे के आगमन से दोनों के परिवार और फैंस में खुशियों की लहर है।
