Bigg Boss 17 Updates: बिग बॉस का ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। वीकेंड का वार में पहले आयशा और फिर ईशा मालवीया शो से बाहर हो गईं। अब खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन में विकी भैया यानी अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन एलिमिनेट हो गए हैं। शो में छह कंटेस्टेंट्स बचे थे, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, अरुण माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा और विकी जैन। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं और विकी जैन बाहर हो गए हैं।
इस पड़ाव पर आकर शो में बड़े ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। द खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक घर से मिड वीक एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट विकी जैन हैं। अंकिता लोखंडे और उनके फैंस को हमेशा से ही विकी के बर्ताव से दिक्कत रही है और उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी से इसके लिए माफी मांगी थी और अब ये खबर आ रही है।
मीडिया वालों ने सुनाई थी खरी खोटी
हाल ही में शो में अलग-अलग मीडिया हाउस से पत्रकार शो में आए थे। सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए गए और विकी भैया को तो रेड फ्लैग हस्बैंड ही घोषित कर दिया गया। एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि उन्हें लगता है कि अगर वह अंकिता की लाइफ में न होते तो क्या अंकिता का सड़क पर होतीं? इसपर विक्की ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा।
रिपोर्टर ने कहा कि विकी हमेशा अंकिता को अपने किए हुए काम गिनाते हैं, जो भी उन्होंने अंकिता के लिए किया वह उसका बहीखाता लेकर घूमते हैं। रिपोर्टर ने कहा कि उन्हें किस बात का घमंड है। इसपर विकी ने जवाब दिया,”अंकिता लोखंडे का पति होने का।”
सोशल मीडिया पर विकी जैन के एविक्शन की पोस्ट वायरल हो रही है। जिसपर यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। सुमैया नाम की यूजर ने लिखा,”वह अपनी पत्नी से ज्यादा टॉप पांच में होने का हकदार हैं।” कई यूजर्स विकी जैन के जाने से हैरान हैं और वह चाहते थे कि विकी जैन को टॉप पांच में होना चाहिए था। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा,”अंकिता को जाना चाहिए था, विकी उनसे ज्यादा डिसर्व करते हैं।”