बिग बॉस 17 सीजन खत्म हो चुका है।  28 जनवरी को शो का फिनाले हुआ और विनर का नाम सामने आ गया। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, अभिषेक कुमार रनर- अप रहे। इसके अलावा टॉप-3 में मन्नारा चोपड़ा ने जगह भी जगह बनाई थी। सबसे ज्यादा मजबूत दावेदार समझी जा रही अंकिता लोखंडे टॉप 3 में भी जगह नहीं बना पाईं।

आखिरी घड़ी तक लग रहा था कि पवित्र-रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो जीत सकती हैं और अगर जीती नहीं तो टॉप 2 में तो अपनी जगह बना ही लेंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अंकिता लोखंडे टॉप-4 तक पहुंच कर शो से बाहर हो गईं। इस बात से अंकिता को बहुत दुख हुआ है।

बिग बॉस 17 फिनाले में अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करने उनका मायका और ससुराल दोनों पहुंचा। मां श्वेता लोखंडे, पति विक्की जैन, जेठानी रिशू जैन और सास रंजना जैन शो में शामिल हुईं। इस बार अंकिता की सास ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है। इस बार तो विक्की जैन की मां ने भरी महफिल में बहू को खरी-खोटी सुनाईं।

क्या बोलीं अंकिता की सास

दरअसल सलमान खान ने सलमान खान ने अंकिता से अपने ससुराल वालों से वादा करने के लिए कहा था इस पर अंकिता कहती हैं कि वो हमेशा अपने परिवार, पति, सास का ख्याल रखी और विक्की का साथ जिंदगी भर नहीं छोड़ेंगी। वहीं इस पर अंकिता की सास कहती हैं कि ‘तुम वादा करो कि फिर कभी ऐसे शो में हिस्सा नहीं लोगी, जहां पूरे परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाए।’ इस अंकिता ने कहा कि ‘मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं मम्मा और मुझे इस पर गर्व है।’

अंकिता की जेठानी ने क्या कहा

वहीं अंकिता की जेठानी एक्ट्रेस के हार पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे अभी भी ये लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही होना चाहिए था। जो हुआ बहुत गलत हुआ।’