टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत हो चुकी है। शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने एक कपल के तौर पर शो में एंट्री की है। अंकिता और विक्की जब से शो में आए हैं वह सुर्खियों में बने हुए हैं। अंकिता अकसर ही विक्की से शिकायतें करती हुई नजर आती हैं।
वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच तकरार देखने को मिली है। विक्की जैन पत्नी अंकिता पर जमकर भड़कते हुए नजर आए हैं। पति विक्की जैन से शिकायत रहती है कि वह उन्हें समय नहीं दे रहे हैं। पिछले एपिसोड में उनके बीच काफी बहस हुई थी और विक्की का पारा हाई हो गया था। वहीं अब एक बार फिर विक्की अंकिता पर भड़कते नजर आए हैं।
अंकिता लोखंडे का हुआ पति के साथ झगड़ा
दरअसल बिग बॉस 17 के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अंकिता और विक्की को गार्डन एरिया में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंकिता विक्की से कहती दिख रही हैं,’मैंने सोचा था कि तुम मेरी ताकत हो, लेकिन तुम नहीं हो। तेरा गेम वाइज बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन एक पति के तौर पर मैं वाकई में तुमसे खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मैं बहुत इग्नोर हो रही हूं।’ इस पर विक्की कहते हैं कि ‘मैं क्या दिनभर तुम्हारे पीछे-पीछे घूमता रहूं? मैं नहीं कर सकता। मैं यहां नाक कटाने नहीं आया हूं। इतना हमारे जो भी रफ पैच था। लाइफ का जो भी रफ पैच था।’
इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘हर बार हम उस टॉपिक को क्यों लाते हैं रफ पैच?’ विक्की आगे कहते हैं कि ‘मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं और मैं अपने मुताबिक गेम खेलूंगा। इसके बाद विक्की कहते हैं कि ऐसा करते हैं एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं और दूर रहते हैं। अब न मेरे सामने आना और न मुझे मुंह दिखाना।’ विक्की की बात सुनकर अंकिता रोने लगती हैं।
मैं बाहर भी ऐसा ही था
वीडियो में अंकिता आगे कहती हैं कि ‘अपना तो तू सब चिल्लाना, मुंह बनाना सब कर देती है न यार। इस पर अंकिता कहती हैं कि तू है जिसकी वजह से नहीं लग रहा है न। विक्की कहते हैं कि क्या करूं मैं? बैठा रहूं यहां पे? मैं इस रूम से निकलूंगा नहीं आज दिन भर बाहर। बस। तुम बनाती रहती हो चेहरा, तुम बेइज्जत करती हो, क्या मैं ऐसा करूं? कुछ भी ड्रामा यार, कुछ भी ये सब ड्रामा।’ इस पर अंकिता रोते हुए कहती हैं कि मैं कोई ड्रामा नहीं कर रही हूं। विक्की कहते हैं कि’मैंने आपको बाहर भी हमेशा बोला है कि मेरे से ये चीजें नहीं की जा सकतीं, मैं ये सब नहीं कर सकता और आपको सब पता है। ये कोई मैं आज नहीं कह रहा। तुम्हें हमेशा से पता है कि ये सब मैं नहीं कर सकता।’