Padmaavat (Padmavati) Movie Box Office Collection: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के काम को काफी सराहा जा रहा है। ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी का किरदार निभा रही हैं। शाहिद फिल्म में राजा रतन सिंह बने हैं और रणवीर फिल्म में अलउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का करणी सेना ने जोरदार विरोध किया।
फिल्म पर बैन लगवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज होने से कोई रोक न सका। इस दौरान करणी सेना द्वारा सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की गई और लोगों को फिल्म थिएटर्स पर न देखने जाने की धमकी दी। बावजूद इसके लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। अपने पेड प्रीव्यू से ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमाए। ‘ ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ने पेड प्रीव्यू के जरिए 5 करोड़ रुपए कमाए। गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 19 करोड़ रुपए रहा। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म का टोटल कलेक्शन 56 करोड़ रुपए हो गया है।
#Padmaavat has a HUMONGOUS Day 2… Had it been a smooth release [some states are not screening the film], the all-India biz would’ve touched ₹ 40 cr… Wed 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr. Total: ₹ 56 cr. India biz… SUPERB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीवीआर सिनेमाज, आईनॉक्स, कार्निवाल सिनेमाज, सिनेपोलिस में फिल्म देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ रही। हालांकि, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हिंसात्मक प्रदर्शन होने के चलते फिल्म असफल रही।
Despite non-screening in few states and protests/disturbances, #Padmaavat fares VERY WELL on Day 1… Had it been a peaceful/smooth all-India release, the biz would’ve touched ₹ 28 / ₹ 30 cr… Wed [limited preview screenings] 5 cr, Thu 19 cr. Total: ₹ 24 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2018
Viacom18 Motion Pictures के को प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक एक मिलियन लोगों से ज्यादा भारतीयों ने फिल्म देखी। पद्मावत 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। वहीं 1200 स्क्रीन्स पर पेड प्रीव्यू किया गया था। इससे पहले ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया था कि इस फिल्म ने गुरुवार को इंटरनेशनल मार्किट में कितनी कमाई की। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने करीब 1.88 करोड़, न्यूजीलैंड में 29.99 लाख, और यूके में फिल्म ने 88.08 लाख रुपए कमाए। अनुमान लगाया ज रहा था कि फिल्म अपने पहले दिन यानी गुरुवार को करीबन 20 करोड़ रुपए कमाने में सफल हो सकती है।