साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पिछले काफी दिनों से फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर चर्चा में थे। फैंस को उनकी इस बड़ी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। इसके जरिए थलाइवा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 33 साल बाद पर्दे पर नजर आने वाली थी। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है। 10 अक्टूबर को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में छा गई है। इसे लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। एक्स यानी कि ट्विटर पर इसे लेकर पब्लिक रिव्यू भी सामने आने लगा है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो में इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला है। ये लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी है। ऐसे में चलिए बताते हैं मूवी को लेकर लोग कैसा रिस्पांस दे रहे हैं।

एक्स यानी कि ट्विटर पर रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ को लेकर फैंस लिख रहे हैं कि ये ब्लॉकबस्टर है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को लेकर लोगों में दिख रहे क्रेज से एक बात साफ हो रही है कि ये लंबा चलने वाली है। थिएटर्स के बाहर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। फिल्म के बड़े से पोस्टर पर लोग हार चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कोई नहीं रोक पाएगा। परिवार के साथ जरूर देखना चाहिए। फनटास्टिक कास्ट के साथ थ्रिलर मूवी का मजा लें। रजनीकांत ने एक बार फिर से ब्लॉकबस्टर दी है। अमिताभ बच्चन ने भी एक बार फिर से शानदार काम किया है।’ दूसरे ने फिल्म को लेकर लिखा, ‘एक्शन पैक्ड, इमोशनल और थ्रिलिंग वेट्टैयन में सब कुछ है। इसे मिस ना करें जरीर देखें।’ तीसरे ने लिखा, ‘फर्स्ट हाफ कमाल का है।’ चौथे ने लिखा, ‘कुछ लोगों को फिल्म ने निराश भी किया है।’ लोगों का रिव्यू देखकर एक बात साफ हो रही है कि फिल्म में एक्शन, इमोशन सब कुछ है।

अमिताभ बच्चन ने किया है तमिल डेब्यू

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस एक्शन ड्रामा मूवी से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया है। इसका निर्देशन TJ Gnanavel ने किया है। फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 33 साल बाद नजर आई है। दोनों को फिल्म ‘हम’ में देखा गया था। वहीं, इस मूवी में बाकी स्टार्स की बात की जाए तो इसमें उनके अलावा फहाद फाजिल, राणा दग्गुबाती, रोहिनी, मंजू वॉरियर, ऋतिका सिंह और Dushara Vijayan जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं।

वहीं, ‘वेट्टैयन’ के बजट की बात की जाए तो इसका निर्माण करीब 300 करोड़ के बजट में किया गया है। फिल्म में रजनीकांत एक आईपीएस की भूमिका में हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन डीजीपी बने हैं, जो थलाइवा की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच 36 का आंकड़ा देखने के लिए मिल रहा है। इसे हिंदी समेत चार भाषाओं तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज किया गया है।