Rekha: हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत औऱ दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने 3 साल की उम्र से ही एक्टिंग का काम करना शुरू कर दिया था। माता पिता साउथ की फिल्मों के कलाकार थे, तो वह चाहते थे कि उनकी बेटी भी एक एक्ट्रेस बने। वहीं रेखा नहीं चाहती थीं कि वह एक्टिंग करियर को अपनाएं। बिना इच्छा के रेखा ने 3 साल की उम्र से काम करना शुरू किया। 13 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस का फिल्म और एक्टिंग की तरफ कोई खास रुझान नहीं था, फिर भी वह फिल्में कर रही थीं औऱ उनकी फिल्में औऱ रेखा को दर्शक देखना पसंद कर रहे थे।
रेखा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया था- ‘मैं ओवरनाइट स्टार बन गई थी। मैं बहुत छोटी थी उस वक्त। मैं नहीं चाहती थी कि मैं कभी एक्ट्रेस बनूं, आप और स्टार्स से पूछेंगे तो वो बताएंगे कि वह तो बचपन से बनना चाहते थे एक्टर, मेरे केस में उल्टा है मुझे तो मार मार के बनाया गया। 3 साल की उम्र से मैंने काम करना शुरू कर दिया था। 13 साल की उम्र में मैं बंबई आई थी।’
रेखा ने बताया कि हिंदी इंडस्ट्री में उनकी एंट्री कैसे हुई- ‘कुलजीत पाल औऱ शत्रुजीत पाल दोनों हिरोइन की तलाश में थे, वह मद्रास आए थे, तो उन्हें किसी ने कहा कि एक साउथ इंडियन लड़की है। थोड़ी बहुत हिंदी बोल लेती है। लेकिन मैं हिंदी नहीं जानती थी। तो वो लोग मुझे देखने आए। वो मेरी मां के पास आए। फिर मुझसे पूछने लगे-आपको हिंदी आती है, तो मैंने कहा नो। उन्होंने कहा- आपको हिंदी फिल्मों में काम करना है? तो मैंने कहा नो। तो वो बोले ठीक है आपको कल आकर के साइन कर लेते हैं हम। मुझे लगता है कि ये भाग्य में था, तो मिला।’
रेखा ने कहा- ‘मेरे माता पिता भी साउथ में एक्टर थे। मेरी मां बड़ी कलाकार थीं। तो वो बहुत चाहती थीं कि मैं भी एक्ट्रेस बनूं। पहली पिक्चर के बाद भी मेरा ज्यादा काम करने का मन नहीं हुआ। कम से कम 6-7 साल तक मैं जबरदस्ती ये काम करती रही। दिन की 2 शिफ्ट किया करती थी, मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था। बचपन से लेकर तब तक रेखा 400 फिल्में कर चुकी थीं।’