दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। सीने में जकड़न के चलते 8 नवंबर को अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिनों के इलाज के बाद अब एक्टर की हालत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्टर के दामाद ने उनके स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया और बताया कि अब उनकी सेहत कैसी है।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए, प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने बताया कि उनके ससुर प्रेम चोपड़ा फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अब कोई चिंता की बात नहीं है। उनका कहना है कि यह सब उम्र से जुड़ा हुआ है और एक नियमित प्रक्रिया है। इसमें अभी कोई चिंता की बात नहीं है। उनके बयान से इतना साफ हो गया है कि एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है।
प्रेम चोपड़ा के बारे में बता दें कि वह फिल्मी दुनिया के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक हैं। फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने छह दशक के समय में करीब 380 फिल्मों में काम किया है। सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर उनकी पुरानी फिल्मों का जिक्र चलता है।
प्रेम चोपड़ा की चर्चित फिल्मों की लिस्ट
दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की ज्यादातर सभी मूवीज को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एक्टर का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने पर्दे पर विलेन के किरदार से अपनी खास पहचान कायम की। एक्टर को पहचान ‘वो कौन थी?’ (1964) से मिली। इसमें उनके काम की खूब तारीफ की गई। इसके अलावा, उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में ‘तीसरी मंजिल’(1966), ‘उपकार’(1967) और ‘दो रास्ते’ (1969) जैसी मूवीज को शामिल किया जाता है।
