गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर का कहना है कि वह जी सिने अवॉर्ड्स में करीना की डांस परफॉर्मेस देखने के लिए उत्साहित थीं। दिसंबर में बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना ने शनिवार रात जी सिने अवॉर्ड्स में अपने डांस से सभी को चौंका दिया। वहीं नीतू अपने पति ऋषि कपूर के साथ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने आई थीं। ऋषि कपूर को इसमें दो नॉमिनेशन मिले थे। भतीजी करीना की परफॉर्मेंस के बारे में पूछे जाने पर नीतू ने कहा, मैं बहुत एक्साइटिड हूं। वह काफी समय बाद परफॉर्मेंस दे रही हैं। वह हमारी रॉकस्टार है। पिछले साल दिसंबर में बेटे को जन्म देने के बाद करीना की यह पहली परफॉर्मेंस थी। रेड कार्पेट पर करीना नीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

बता दें कि अभिनेत्री करीना कपूर खान एक पुरस्कार समारोह में अपनी धुआंधार नृत्य प्रस्तुति के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अपने पति सैफ अली खान को सम्मान देंगी। करीना जी सिने अवॉर्ड्स में शनिवार रात प्रस्तुति करते दिखाई देंगी। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया है। तैमूर के जन्म के बाद यह उनकी पहली लाइव प्रस्तुति होगी।

करीना, शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ के साथ अपनी फिल्मों के गीतों पर थिरकती नजर आएंगी। सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, करीना अपने करीबी दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई पोशाक में नजर आएंगी।

इससे पहले करीना एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन चोट लगने की वजह से वह प्रस्तुति नहीं दे पाईं। वहीं कार्यक्रम में आलिया भट्ट ने जमकर ठुमके लगाए और फिल्मकार करण जौहर को सम्मान दिया था।

एंटरटेनमेंट की दूसरी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें