तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर चलपति राव का (Chalapathi Rao passes away) निधन हो गया है। दिग्गज एक्टर 78 वर्ष के थे। एक्टक का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चलपति राव (Chalapathi Rao) को उनके घर पर ही हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुखद हादसे के बाद एक्टर का पूरा परिवार सदमे में है। एक्टर की पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि चलपति राव पिछले काफी समय से बिमार भी चल रहे थे। एक्टर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे।
600 से अधिक फिल्मों में किया काम
चलपति राव का जन्म 8 मई 1944 को कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था। उन्होंने 1966 में फिल्म गुदाचारी 116 से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। राव ने 600 से अधिक फिल्मों में विभिन्न यादगार किरदार निभाए थे। हांलाकि अभिनेता काफी समय से फिल्मों से दूर थे। चलपति राव को तेलुगु सिनेमा में उनकी कॉमेडी और खलनायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। एक्टर के परिवार के बारे में बात करें तो, उनके परिवार में उनकी पत्नी इंदुमती और तीन बच्चे हैं।
उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड में एक्टर, निर्देशक और निर्माता हैं। चलपति को यामागोला, युगपुरुषुडु, ड्राइवर रामुडु, सारदा रामुडु, जस्टिस चौधरी, बोब्बिली पुली, स्टेट राउडी, डोंगा रामुडु, अल्लारी अल्लुडु, निन्ने पेल्लादुथा, अल्लारी और नुव्वे कवाली जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कलयुग कृष्णुडु, कडप्पा रेड्डम्मा, जगन्नाटकम, पेलेंटे नूरेला पंटा और प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडु जैसी फिल्मों का भी निर्माण भी किया है।
एक्टर के निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर
अभिनेता के निधन के बाद ट्विटर पर फैंस और सितारे अपने-अपने ट्वीट्स के जरिए शोक जाहिर कर रहे हैं। सीनू नाम के यूजर ने लिखा कि “अतीत और वर्तमान पीढ़ी के सबसे बेहतरीन और बोल्ड अभिनेता ओम शांति आपको और आपकी उपयुक्त भूमिकाओं को याद करते हैं।” एक यूजर ने लिखा कि ”यह टॉलीवुड के लिए एक भयानक वर्ष था।” रवीश नाम के यूजर ने लिखा कि ”हमने एक और महान अभिनेता खो दिया।”