विमल स्टारर तमिल फिल्म Ivanukku Engeyo Macham Irukku रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में असर पड़ सकता है। पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स के द्वारा फिल्म लीक किए जाने के बाद मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। एआर मुरुकेश के निर्देशन में बनी फिल्म Ivanukku Engeyo Macham Irukku एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है।

तमिलरॉकर्स Ivanukku Engeyo Macham Irukku फिल्म को ऑनलाइन देखने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रही है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। लेकिन फिल्म में एडल्ट सीन होने के कारण फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ा था। कंट्रोवर्सी के बाद भी मेकर्स को फिल्म से खासा उम्मीदें थीं लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद लीक होने से ज्यादा कमाई नहीं कर सकेगी।

फिल्म रिलीज के पहले भी विवादों में फंस चुकी है। मेकर्स ने फिल्म का जब पहला पोस्टर रिलीज किया था, उसके बाद लोगों ने पोस्टर को लेकर खासा नाराजगी जाहिर की थी। Ivanukku Engeyo Macham Irukku कोई पहली तमिल फिल्म नहीं जो कि ऑनलाइन लीक हुई है इसके पहले तमिलरॉकर्स अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 और विजय स्टारर फिल्म सरकार को भी रिलीज के कुछ ही समय बाद लीक कर चुका है।