पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने में सफल नहीं हो पाई है। फिल्म अपने पहले दिन ही अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ अपने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपए ही कमा पाई है। वहीं माना जा रहा था कि पुलकित सम्राट की ये फिल्म अपने पहले दिन में करीब 1 से 2 करोड़ रुपए तक कमा लेगी। इसी के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई। वहीं अब सबकी निगाहें फिल्म के वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। उम्मीद है वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा होगा।

‘वीरे की वेडिंग’ में पुलकित, कृति के अलावा जिमी शेरगिल, सतीश कौशिक, सुप्रिया कार्निक, राजेश बख्शी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म आशु त्रिखा के डायरेक्शन में बनी है वहीं फिल्म को दिलीप शुक्ला ने लिखा है। फिल्म में म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने दिया है। हालांकि फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। वहीं फिल्म में ग्लैमर कूट-कूट कर भरा गया है। फिल्म में सपना चौधरी का एक डांस नंबर भी है। सपना फिल्म के गाने ‘हट जा ताऊ’ में जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। ज्ञात हो कुछ वक्त पहले यह गाना सुर्खियों में था। फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया जा रहा था कि वीरे की वेडिंग में गाना हट जा ताऊ को बिना परमिशन के इ्तेमाल किया गया है। इस गाने के असली वर्जन को हरियाणवी सिंगर ने गाया है।    इस फिल्म के अलवा 2 मार्च को अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी- नॉट अ फेरीटेल’ भी रिलीज हुई है। अनुष्का की ये फिल्म पुलकित की फिल्म को जबरदस्त टक्कर दे रही है। दर्शकों को ये हॉरर फिल्म काफी पसंद आई है। खास तौर पर अनुष्का की एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है।

फिल्म में हर कोई अनुष्का के परफॉर्मेंस की बात कर रहा है। वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुष्का के पति विराट कोहली भी फिल्म ‘परी’ और परी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तारीफ करते दिखे। इस बीच विराट ने कहा कि यह अनुष्का की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। वहीं अनुष्का की फिल्म के आगे ‘वीरे की वेडिंग’ का टिकना काफी मुश्किल लग रहा है।

https://www.jansatta.com/entertainment/