Veeru Devgn: रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। बचपन से दोनों साथ हैं। रोहित ने एक्शन के मास्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन से जिंदगी के कई पाठ पढ़े और उनपर अमल किया। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन 27 मई को हुआ था। ऐसे में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे वीरू देवगन को अंतिम बिदाई देने उनके घर पहुंचे थे। तो वहीं अब एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम वॉल से एक पोस्ट किया है।
अपने इस पोस्ट में रोहित वीरू देवगन को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आ रहे हैं। रोहित ने जो पोस्ट लिखा है उसमें वह काफी इमोशनल हो कर कह रहे हैं- ‘पिताओं को अपने बेटों को असली हीरो बनाने में वक्त लगता है। 16 साल की उम्र में स्टंट करना शुरू करना और अब 45 की उम्र में भी वैसे ही बने रहना। मुझे पता है कि एक आदमी मुझे ऊपर से देख कर काफी खुश होगा। वह स्वर्ग से मुझे देख रहे होंगे और खुश हो रहे होंगे। मेरे गुरू मेरे पिता-वीरू देवगन।’
रोहित ने आगे लिखा- ‘उन्होंने मुझे जिंदगी के दो जरूरी पाठ सिखाए। पहला हमेशा ईमानदार रहो। आप अपने काम के साथ ईमानदार रहोगे तो काम भी आपके साथ ईमानदार रहेगा।’ दूसरा- किसी भी स्टंट को परफॉर्म करने से पहले ये जांच लो कि क्या तुम सुरक्षित हो। अपनी सेफ्टी का ध्यान रखो।’
रोहित ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में रोहित एक स्टंट परफॉर्म कर रहे हैं। रोहित तेज गाड़ियों के बीच अपनी सपोर्ट्स बाइक तेजी से भगाते हुए रास्ता पार करते हैं। रोहित ने जानकारी देते हुए लिखा कि ये स्टंट आप बिना देखरेख के करने की भूल न करें। लोकेशन: बैंकॉक, यह तब का है जह सूर्यवंशी के लिए एक शॉट में अक्षय परफॉर्म करने वाले थे। ये रिहर्सल थी। सभी ड्राइवर्स स्टंट प्रोफेशनल्स हैं। सब कुछ कंट्रोल में रख कर किया जा रहा है।’