Veere Di Wedding: करीना कपूर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया स्टारर ‘वीरे दी वेडिंग’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसके चलते चर्चा होने लगी कि जल्द ही फिल्म का सीक्वेल पार्ट भी बनेगा। फिल्म वीरे दी वेडिंग ने जब बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, तब ये अफवाह और तेज हो गई थी। ऐसे में अब इस फिल्म का सीक्वल पार्ट बनने की खबर पर रेहा कपूर और सोनम कपूर के पापा ने भी कुछ कहा है। जी हां, फिल्म प्रोड्यूसर रेहा कपूर के पिता ने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम और करीना स्टारर फिल्म को लेकर अनिल कपूर ने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है, मुझे भी ऐसा सुनने में आया है। रिया ने फिल्म के अगले पार्ट के लिए कुछ खास सोचा है। इसके चलते वीरे दी वेडिंग फिल्म प्रोड्यूसर रेहा अपने राइटर्स से मदद ले रही हैं। जून में रिलीज हुई फिल्म वीरे दी वेडिंग ने अपने डिफरेंट कंटेंट के चलते काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। फिल्म में चारों अदाकाराओं का काम भी जबरदस्त था। स्वरा भास्कर के कई सीन फिल्म की सुर्खियां भी बने। वहीं ये फिल्म करीना कपूर की कमबैक फिल्म थी। इस हिसाब से करीना और उनके फैन्स के लिए ये फिल्म बेहद खास थी।

veere di wedding, veere di wedding collection, veere di wedding box office collection, veere di wedding box office collection, veere di wedding movie download, veere di wedding full movie download, veere di wedding movie download online
फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम, शिखा, करीना और स्वरा

अब इस फिल्म के सीक्वल को आने की बात से करीना और सोनम के फैन्स की खुशी दुगनी हो सकती है। लेकिन करीना का फिल्म में होना अभी साफ नहीं है। माना जा रहा है कि फिल्म में स्वरा भास्कर और सोनम कपूर तो होंगी। फिल्म में करीना और शिखा हैं या नहीं इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 81 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

https://www.jansatta.com/entertainment/