Veere Di Wedding Box Office Collection Day 5: वीरे दी वेडिंग सोमवार के टेस्ट को पास करने में भी सफल रही है। अक्सर कई बड़ी फिल्मों के कलेक्शन में शानदार ओपनिंग के बाद सोमवार की कमाई में कमी देखने को मिलती है लेकिन वीरे दी वेडिंग ने इस मामले में अपनी समकालीन  फिल्म को पीछे छोड़ा है। अपने ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली वीरे दी वेडिंग कई विवादों का भी सामना कर रही है।

सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और करीना कपूर जैसे सितारों से सजी ये फिल्म ‘पद्मावत’, ‘बागी 2’, ‘रेड’, ‘पैडमैन’ के बाद 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं।

फिल्म की कहानी करीना पर बेस्ड हैं, जिनकी शादी अटेंड करने के लिए उनकी तीन दोस्त (सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया) आती है। फिल्म में वेब सीरीज स्टार और ‘परमानेंट रूममेट’ में लीड किरदार निभा चुके सुमित व्यास करीना के लव इंटरेस्ट बने हैं।  शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 जून को रिलीज हो चुकी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को इस फिल्म ने 10.7 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़ और रविवार को 13.57 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने सोमवार को कामकाजी दिन होने के बावजूद 6.04 करोड़ की ठीक ठाक कमाई की। नंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ 47 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 48 करोड़ 3 लाख रुपए हो गया है। वहीं इस फिल्म के साथ ही रिलीज़ हुई भावेश जोशी फ्लॉप साबित हुई है।  तरण ने उम्मीद जताई है कि पहले हफ्ते में फिल्म 54 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी। फिल्म को एक फेमेनिस्ट फिल्म के तौर पर प्रचारित किया जा रहा था लेकिन कई क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म में कई सीन्स की मौजूदगी सेंसलेस लगती है। हालांकि बोल्ड डायलॉग्स और एडल्ट कंटेंट के चलते फिल्म दर्शकों में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही है, शायद यही कारण है कि फिल्म बॉक्स  ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

https://www.jansatta.com/entertainment/