कुनाल कपूर की फिल्म ‘वीरम’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का दूसरा पोस्टर सोमवार (12 सितंबर) को जारी कर दिया है। फिल्म में दो लोगों को साउथ इंडियन मार्शल आर्ट कलरीपायट्टू की प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया है, जिनमें एक कुनाल कपूर हैं। दोनों योद्धाओं ने हाथों में तलवार और ढालें पकड़ रखी हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले पहले ब्रिक्स फिल्म उत्सव में होगी। इस आयोजन के दौरान दिखाई जाने वाली यह पहली फिल्म होगी। भारत में आयोजित हो रहे आठवें ब्रिक्स सम्मेलन की विशेष योजनाओं का हिस्सा बना यह उत्सव दो से छह सितंबर तक दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडोटोरियम कॉमप्लेक्स में चलेगा। अभिनेता कुनाल कपूर ने इस फिल्म के नए पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, “कलरीपायट्टू की दुनिया की एक छोटी सी झलक, जो हमारी फिल्म वीरम का केंद्र है।”

यह फिल्म प्रसिद्ध कवि शेक्सपीयर की उत्कृष्ट रचना ‘मैकबेथ’ का रूपांतरण है। कुणाल ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा था कि मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि हम पहले ब्रिक्स फिल्म उत्सव में इस फिल्म का प्रीमियर कर रहे हैं। हमने फिल्म बनाने में बड़ी मेहनत की है और मैं आगे दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया रहती है, इसे देखना चाहता हूं। ‘वीरम’ 13वीं शताब्दी के केरल की पृष्ठभूमि पर बनी है। लोक साहित्य और लोक गीतों के जरिए प्रसिद्ध हुए वास्तविक चरित्र को यह फिल्म पुनर्जीवित करती है।
A sneak peak into the world of Kalliripayttu, the oldest martial art, which is central to our film #Veeram pic.twitter.com/AK4GHyYmP4
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) September 12, 2016
मैकबेथ के समान इस फिल्म में भी सफलता पाकर ऊपर चढ़ने और गिरने की कहानी है। चंद्रा आर्ट्स द्वारा निर्मित ‘वीरम’ भारत में इस साल तक रिलीज होगी। यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में बनी है और आगे इसे तमिल और तेलुगू में डब करने की योजना है।

Read Also: ‘वीरम’ फिल्म से होगी ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत

