हिंदी सिनेमा में इन दिनों प्रोड्यूसर्स के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ये विवाद अली अब्बास जफर, वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के बीच चल रहा है। वाशी और जैकी दोनों साथ में मिलकर अली के खिलाफ लड़ रहे हैं। ये विवाद वाशु भगनानी की फिल्म निर्माण कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की बनाई फिल्मों में काम करने वालों के बकाया पैसे के मामले पर है। अब इसमें एक नया मोड़ आता नजर आ रहा है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक और फिल्म में काम करने वाले अन्य लोगों को फीस ना देने का आरोप झेल रहे वाशु भगनानी ने उन लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जो लोग उनसे पैसे मांग रहे हैं। इसी में से ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स भी शामिल है। कंपनी पर 47.37 करोड़ के हेर-फेर का आरोप लगाया। इस पर अब कंपनी की ओर से रिएक्शन भी सामने आया है।

इकोनोमिक्स टाईम्स से बात करते हुए पूजा एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया था कि उन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से कुछ और ही दावा किया जा रहा है। इकोनोमिक्स टाईम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो वाशु की ओर से दावा किया गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चीट किया है। ओटीटी कंपनी ने तीन फिल्मों में उनके साथ चीट किया है। इसमें ‘हीरो नंबर 1’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मिया छोटे मिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने Los Gatos Production Services India (जिसके माध्यम से नेटफ्लिक्स भारत में अपने कंटेंट निवेश की रिपोर्ट करता है।) के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने ज़ू डिजिटल इंडिया और दोनों कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि प्रोडक्शन हाउस के EOW (Economic Offences Wing) को भी समन भेजा गया है।

नेटफ्लिक्स ने आरोपों पर दिया रिएक्शन

वहीं, इकोनोमिक्स टाईम्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स की ओर से इन आरोपों पर रिएक्शन भी सामने आया है। ओटीटी कंपनी की ओर से दावा किया गया कि पूजा एंटरटेनमेंट पर ही उसके पैसे बकाया हैं। ओटीटी कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं। बल्कि पूजा एंटरटेनमेंट से ही उनको पैसे लेने हैं। उन्होंने अपने पास स्ट्रॉन्ग ट्रैक रिकॉर्ड के होने का भी दावा किया है और विवाद को सुलझाने के लिए अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक सूत्र के हवाले से यह भी दावा किया कि भुगतान न करने पर नेटफ्लिक्स द्वारा प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एक नागरिक विवाद दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर अली अब्बास जफर और वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के बीच विवाद है। भगनानी ने आरोप लगाया है कि अब्बास ने 7.30 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है, वहीं अब्बास का कहना है कि उन्हें फिल्म के निर्देशन के पैसे नहीं मिले हैं।