साउथ एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। दोनों ने इसी साल जून महीने में सगाई की थी, जिसके बाद वेडिंग को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई थी। अब वो इंतजार खत्म हो गया है, दोनों एक-दूजे के हो गए हैं। उन्होंने 1 नवंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। इनकी शादी में साउथ के कई बड़े स्टार्स अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी से लेकर राम चरण तक ने शिरकत की। इसी बीच अब कपल की फर्स्ट फोटो भी सामने आ चुकी है।
दरअसल, साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर चिरंजीवी ने ने इंस्टाग्राम पर वरुण तेज और लावण्या की शादी के जोड़े में पहली फोटो शेयर की है। उन्होंने इसे शेयर करने के साथ ही कपल को ढेरों विशेज दी है। एक्टर ने तस्वीर को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘और इस तरह वो एक साथ एक नए प्यार भरे सफर की शुरुआत कर रहे हैं। नए कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं।’ इसके बाद फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर शादी की जमकर बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, अगर फोटो में कपल के लुक की बात की जाए तो इसमें देख सकते हैं सुर्ख लाल जोड़े में लावण्या बेहद ही प्यारी लग रही हैं और ट्रेडिशनल दूल्हे के लुक में वरुण भी जंच रहे हैं।
आपको बता दें कि कपल के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 30 अक्टूबर को ही शुरू हो गए थे। इस दौरान एक कोकटेल पार्टी भी रखी गई थी, जिसमें अल्लू अर्जुन और राम चरण जैसे स्टार्स नजर आए थे। इस पार्टी में कपल को व्हाइट आउटफिट में देखा गया था।
इस दिन होगा रिसेप्शन
इसके अलावा कपल के वेडिंग रिसेप्शन की बात की जाए तो ये 5 नवंबर को हैदराबाद में होस्ट किया जाएगा। इसे माधोपुर के ‘एन कन्वेंशन’ में होस्ट किया जाना है। बताया जा रहा है कि इनके वेडिंग रिसेप्शन में बड़े स्टार्स शामिल होंगे।
कौन हैं वरुण तेज?
बहरहाल, अगर वरुण तेज के बारे में बात की जाए तो वो साउथ फिल्मों के एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू के बेटे और चिरंजीवी, पवन कल्याण के भतीजे हैं। वहीं, लावण्या त्रिपाठी की बात करें तो वो भी तेलुगू एक्ट्रेस हैं। इनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘मिस्टर’ के सेट पर हुई थी और इस दौरान ही वो एक-दूसरे के करीब आए थे। लंबे समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया।