Varun Tej Konidela and Lavanya Tripathi Egagement Pics: साउथ के जाने-माने एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) पिछले काफी समय से अपनी रिलेशनशिप और अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके और एक्ट्रेस लावन्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) के अफेयर की खबरें खूब रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ खुलासा नहीं किया था। उन्होंने हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखा है। ऐसे में अब दोनों ने सगाई कर ली है। रिंग सेरेमनी की तस्वीरें खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी होने वाली दुल्हनिया की झलक दिखाई है। लावन्या के रूप में उन्हें सच्चा प्यार मिल गया है।

वरुण तेज कोनिडेला चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। वो नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। साउथ के कई एक्टर राम चरण और अल्लू अर्जुन वरुण तेज की सगाई में पहुंचे थे। इनकी मौजूदगी में उन्होंने अपनी लाइफटाइम पार्टनर लावन्या त्रिपाठी से सगाई की है। कपल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहा था। दोनों ने 8 जून को अपने रिश्ते को ऑफिशियली नाम दे दिया है और 9 जून को उन्होंने हैदराबाद में सगाई कर ली।

वरुण ने शेयर की फोटोज

वरुण तेज ने सगाई के दौरान का लेटेस्ट फोटोशूट भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उनकी होने वाली दुल्हनिया को एक्टर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। इंडस्ट्री के इस नए कपल के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। फोटोज में देख सकते हैं कि लावन्या ने अपने लुक को ग्रीन साड़ी और सिंपल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है साथ ही एक्टर वरुण तेज को शेरवानी स्टाइल कुर्ते में देखा जा सकता है। इनकी जोड़ी साथ में बेहद ही प्यारी लग रही है। वो फोटोज में अपनी रिंग को भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही साउथ के फेमस एक्टर ने लिखा, ‘मेरा प्यार मिल गया।’ इस पर लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।

आपको बता दें कि वरुण और लावन्या की सगाई में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। इनकी सगाई में साउथ के एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धर्म तेज, पंजा वैष्णव तेज और अल्लू अरविंद सहित कई कलाकार सेरेमनी का हिस्सा थे।

2017 में हुई थी इनकी पहली मुलाकात

वरुण तेज और लावन्या की प्रेम कहानी की बात की जाए तो इनकी पहली मुलाकात 2017 में ‘मिस्टर’ के सेट पर हुई थी। कहा जाता है कि इसकी शूटिंग के दौरान दोनों करीबी दोस्त बन गए थे। हालांकि, बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी और उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा से प्राइवेट रखा था।

FAQs
Q.1 वरुण तेज का प्रेमी कौन है?
वरुण तेज की लेडी लव लावन्या त्रिपाठी हैं। दोनों न 9 जून, 2023 को सगाई कर ली है।

Q.2 वरुण तेज की सगाई हुई है?

वरुण तेज ने लाइफ टाइम पार्टनर लावन्या त्रिपाठी से सगाई कर ली है।

Q.3 क्या वरुण तेज रिलेशनशिप में है?

वरुण तेज रिलेशनशिप में हैं। वो एक्ट्रेल लावन्या त्रिपाठी को डेट कर रहे हैं।