वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने खुद इसकी घोषणा की। शशांक ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘नमस्कार दोस्तों, मिस्टर लेले को लेकर मेरे पास एक जानकारी है। करण, वरुण और मैंने आपसी सहमति से इस फिल्म की शूंटिंग को टालने का फैसला लिया है।’
‘ये एक बहुत ही शानदार स्क्रिप्ट है। उम्मीद है हम जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे। फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं और इसके चलते तारीखों में तालमेल नहीं बैठ रहा था। फिल्म को शेड्यूल करना बहुत मुश्किल हो रहा था।’ हालांकि शशांक खेतान ने मौका मिलते ही फिल्म को दोबारा शुरू करने का भरोसा भी दिया। आपको बता दें कि इस फिल्म की घोषणा जनवरी 2020 में की गई थी और यह फिल्म जनवरी 2021 में रिलीज होने वाली थी। शशांक और वरुण धवन इससे पहले ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में साथ काम कर चुके हैं।
कैट के साथ रोमांस करेंग ‘बाहुबली’
फिल्म ‘बाहुबली’ से लोगों के दिलों में राज करने वाले प्रभास जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिलहाल प्रभास अपनी फिल्म ‘जान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में प्रभास फिल्म ‘साहो’ में दिखे थे। ‘साहो’ में वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। खबरों की मानें तो फिल्म ‘साहो’ के बाद एक बार फिर से प्रभास बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस बार वे कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने फिल्म के लिए कैटरीना से बात की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रभास और कैटरीना कैफ के नाम की घोषणा की जाएगी। वहीं प्रभास के प्रशंसकों को फिल्म ‘जान’ का इंतजार है। दर्शकों के साथ कई निर्देशकों को भी इस फिल्म की शूटिंग के खत्म होने का इंतजार है ताकि वे अपनी आने वाली फिल्म के लिए उन्हें कास्ट कर सके।