वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा को लेकर सुर्खियों में हैं। वे इस फिल्म की प्रमोशन के लिए कई दिलचस्प चीज़ें कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के लिए शर्ट की सिलाई कर दी। खास बात ये थी कि ये शर्ट डेविड धवन को एकदम फिट भी आई। गौरतलब है कि यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म में वरुण एक दर्जी की भूमिका निभा रहे हैं। इस दर्जी का नाम मौजी है और वो हर काम को मौज के साथ करता है। ‘सुई धागा’ के ट्रेलर में वरुण सिलाई करते दिखाई देते हैं। मौजी से प्रभावित होकर वरूण ठीक-ठाक सिलाई करने लगे हैं और उन्होंने अपने पिता डेवड धवन को अपने हाथों से शर्ट सिल कर दी।
16 अगस्त को डेविड धवन के 63वें जन्मदिन के मौके पर वरुण ने अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट दिया। उन्होंने अपने हाथों का जादू दिखाया और 3 घंटे में शर्ट सिल डाली। वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो जारी किया है, जिसमें शर्ट सिलने के पूरे प्रोसेस को दिखाया गया है। उन्होंने दोपहर 2:40 पर शर्ट की सिलाई शुरू की और तीन घंटे के अंतर इसे तैयार कर दिया। वरूण ने अपने पिता को इसे पहनाया, जो उन्हें एकदम फिट आई।
गौरतलब है कि सुई धागा की शूटिंग दिल्ली और मध्यप्रदेश में हुई है। फिल्म 28 सितंबर को देश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में वरूण धवन और अनुष्का शर्मा लोअर मिडिल क्लास पति पत्नि का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाले पति-पत्नी के संघर्ष पर आधारित है। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया थीम से प्रभावित इस फिल्म में यह दिखलाया गया है कि कैसे एक आम इंसान अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर सफलताएं हासिल कर सकता है।