अभिनेता वरुण धवन ने बताया है कि करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘शुद्धि’ को फिलहाल रोक दिया गया है जिसमें वह मुख्य किरदार में थे और दोनों दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं। 28 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। उन्होंने इस बाबत और कोई जानकारी नहीं दी। वरुण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ‘शुद्धि’ फिलहाल नहीं बन रही है लेकिन मैं धर्मा (प्रोड्क्शन) के साथ दूसरी फिल्म कर रहा हूं, जिसका ऐलान जल्दी किया जाएगा।’’’
ऐसी खबरें हैं कि वरुण और आलिया भट्ट ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में एक साथ काम कर सकते हैं जो जौहर की ‘हम्पी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है। लेकिन अभिनेता ने इस बात की पुष्टि नहीं कि क्या अभिनेता की जौहर के साथ अगली फिल्म उस विषय पर है।
वरुण ‘‘जुड़वां 2’’ में दिखेंगे जिसके निर्देशक उनके पिता डेविड धवन हैं। यह 1997 में आई सुपरस्टार सलमान खान की कॉमेडी हिट ‘जुड़वां’ की सीक्वल है, जिसके निर्देशक भी डेविड थे। इस फिल्म को लेकर सलमान की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा ‘‘अभी जुड़वां 2 के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी ‘ढिशूम’ आ रही है और एक अन्य फिल्म भी है। ‘जुड़वा 2’ की बात बाद में….।’’
‘ढिशूम’ का निर्देश वरुण के भाई रोहित कर रहे हैं जिसमें जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिज भी हैं। यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।