Fit India Movement, Varun Dhawan, Sachin Tendulkar: वरुण धवन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जिन्हें क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है। वैसे तो क्रिकेट के ग्राउंड पर वो विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी से पंगा नहीं लेंगे लेकिन जब मोहल्ला अपना हो तो हिम्मत दिखाई जा सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ महबूब स्टूडियो के बाहर। शूटिंग के खाली वक्त में वरुण धवन और क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर के बीच गली क्रिकेट वाला मैच हुआ। मैच का रिजल्ट क्या हुआ ये हम बाद में बताएंगे पहले आपको बता दें कि वरुण ने इस गली क्रिकेट का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और बताया कि ये #FitIndiaMovement के तहत भी था।
आपको बता दें कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की घोषणा की है। खुद सचिन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर इस गली क्रिकेट का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मैच के दौरान एक बार अभिषेक बच्चन को भी दिखाया गया है। खेल की शुरुआत में वरुण धवन की गेंद को सचिन खूब धुनते हैं। इसके जवाब में उतरे वरुण धवन ने भी जबरदस्त बैटिंग की।
मैच उस समय रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब सचिन ये कहते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं कि अब सिर्फ तीन गेंदों में जीत के लिए 5 रन चाहिए। चार रन बने तो मैच ड्रॉ हो जाएगा। वहीं बाद में सचिन कमेंट्री करते हुए कहते हैं कि अब एक गेंद पर जीतने के लिए तीन रन चाहिए। वीडियो के आखिर में वरुण शॉट मारते दिख रहे हैं। फिर सचिन कहते हैं कि मैच ड्रॉ हुआ।
महबूब स्टूडियो के बाहर हुए इस मैच में कुछ बच्चे भी दिख रहे हैं। वैसे नेशनल स्पोर्ट्स डे पर खेल के प्रति बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेट जगत की जुगलबंदी सभी युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित जरूर करेगा। आपको बता दें कि वरुण धवन आजकल कुली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा रेमो डिसूजा की डांस बेस्ड फिल्म स्ट्रीट डांसर भी आने वाली है जिसमें वरुण मुख्य किरदार में दिखेंगे।

