Varun Dhawan and Arbaaz Khan: ‘कलंक’ स्टार वरुण धवन ने हाल ही में अरबाज खान के शो पिंच बाय अरबाज खान चैट शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। शो में वरुण ने खुद से जुड़ी कई सारी जानकारियां फैन्स तक पहुंचाईं। वहीं वरुण ने सोशल मीडिया को लेकर भी खुलकर बात की। अरबाज ने इस दौरान वरुण से पूछा कि सोशल मीडिया की एक बात जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और दूसरी जो ना पसंद है। इसपर वरुण ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए आज फैन्स से संपर्क साधना आसान हो गया है।

एक्टर वरुण धवन ने कहा- ‘आज सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स से सीधे जुड़ा जा सकता है जो कि अच्छी बात है। मीडिया की कोई जरूरत नहीं है। वहीं सोशल मीडिया की सबसे खराब चीज है कि कोई भी अंजान आपको कुछ भी कह सकता है, फोन पर भेज सकता है। मुझे कई बार सोशल मीडिया पर नूड तस्वीरें भेजी गई हैं।’ इसके अलावा वरुण ने इस बारे में भी बात की कि वह किस तरह से सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ होने वाली निगेटिव बातों से परहेज करते हैं।

वरुण ने बताया कि जब सोशल मीडिया पर उनका कुछ भी पोस्ट, गाना, फिल्म का ट्रेलर सामने आता है, उसके कमेंट बॉक्स में जाकर वरुण के भाई रोहित सबकुछ पड़ते हैं। वरुण के भाई रोहित इन कमेंट्स को पढ़कर न सिर्फ हंसते हैं बल्कि वरुण का मजाक भी उड़ाते हैं। वरुण ऐसे में उन्हें ट्रोल करने वालों को कहते हैं कि उनका मजाक उड़ाने वाले ट्रोल्स भाई अकेले नहीं है उनका भाई भी उन्हीं के साथ है।

बता दें, पिंच बाय अरबाज खान एक ऐसा शो है जहां सलेब्स को बुला कर उनसे खुलकर बातचीत की जाती है। ज्यादतर बातचीत सोशल मीडिया को लेकर होती है जहां ट्रोल्स को ट्रोल किया जाता है। ट्रोल्स जिस तरह से स्टार्स सलेब्स को भद्दे कमेंट करते हैं, उन कमेंट्स को रीड कर स्टार्स ट्रोल्स को जवाब देते हैं। देखें वीडियो;-

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)