बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बदलापुर’ बड़े पर्दे रिलीज़ हो गई है। फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज़ हुआ था वरूण के चर्चे तब से शुरू हो गए थे।
वरूण धवन ने इस फिल्म के लिए अपने लुक को चेंज कर दिया था। वरूण की मेहनत इस फिल्म में साफ झलक रही है।
पढ़ें: वरूण धवन बनें खौफनाक पिता
इस फिल्म में आप वरूण को दो अलग-अलग किरदार में देखेंगे। एक बहुत ही रोमांटिक तो दूसरा उतना ही खौफनाक।
पढ़ें: वरुण की ‘बदलापुर’ से बच्चों को रखें दूर
वरूण के अलावा इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यामी गौतम और हुमा कुरैशी की भी मुख्य भूमिका है।
फोटो में: वरुण धवन की ‘बदलापुर’ की स्पेशल ‘SCREENING’
देखना यह दिलचस्प होगा कि वरूण का अपने इमेज के साथ चांस लेना फिल्म को सुपरहिट बनाने में मदद करता है या नहीं।