वरुण धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म Dishoom शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सलमान की फिल्म सुल्तान और सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, हालांकि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म की कहानी और कमजोर विलेन की वजह से रिव्यूज मिश्रित रहे हैं। इसके साथ ही पहले दिन की कमाई भी अपेक्षाकृत कम ही रही। पहले दिन ढिशूम फिल्म ने 8-10 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को देशभर की करीब 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी उछाल आएगा।

फिल्म को एक मसाला फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें दर्शकों को रिझाने के लिए एक्शन और कॉमेडी डाली गई है। इस फिल्म का सीधा मुकाबला सलमान खान की सुल्तान और इरफान खान की मदारी से है, ये दोनों ही फिल्में काफी अच्छी कमाई कर रही हैं।

Read More: Dishoom Review: जॉन के एक्शन और वरुण की मस्ती से भरपूर है फिल्म

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि वरुण और जॉन दोनों की ही काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है, इसलिए फिल्म वीकएंड पर कमाल दिखा सकती है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ढिशूम का पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25-30 करोड़ तक पहुंच सकता है। आपको बता दें 15 करोड़ के प्रमोशनल बजट के साथ फिल्म में करीब 55 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। आने वाले 5 दिन यह फैसला करेंगे कि फिल्म मुनाफे में रहेगी या नुकसान में।

Read More: Dishoom में कैमियो करेंगे अक्षय कुमार, जूड़े में आएंगे नजर

देखिए फिल्म का ट्रेलर-