रक्षा बंधन के करीब आते ही कई सेलेब्स भी अपनी बहनों के लिए खास गिफ्ट्स लेने में जुट गए हैं। फिल्म सुई धागा के साथ ही चर्चा में चल रहे वरूण धवन ने भी इस बार अपनी बहनों के लिए खास तैयारी की है। सुई धागा में एक दर्जी का किरदार निभाने वाले वरूण इस बार अपनी बहनों के लिए हैंडमेड गिफ्ट्स का इंतज़ाम कर रहे हैं।

वरूण ने कहा कि ‘हर साल मेरी कोशिश होती है कि रक्षा बंधन के अवरसर अपनी बहनों के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट दूं जो उन्हें खुशी दे और जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए। भारत का आर्ट कल्चर दुनिया के सबसे खूबसूरत कल्चर में शुमार है और सुई धागा की शूटिंग करते हुए मुझे इसका एहसास भी हुआ है। मैं अपनी बहनों को इस बार हाथों से बनी हुई कुछ खूबसूरत चीज़ें गिफ्ट करना चाहता हूं। मैं उनके लिए दुपट्टे, साड़ियां और हाथों से बनी हुई डायरियों को देने का फैसला किया है। इन सभी कपड़ों में फुलकरी आर्ट, चंदेरी फैब्रिक, तुसर सिल्क, कांथा जैसी कलाओं का इस्तेमाल हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बहनों को भी ये गिफ्ट उतने ही पसंद आएंगे जितना मुझे इन्हें चुनने में आया।’

इससे पहले वरूण ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वे अपने पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के लिए शर्ट सिलते हुए भी देखे जा सकते हैं। वरूण ने खास तौर पर अपने पिता के बर्थ डे के लिए इस शर्ट को तैयार किया था। वरूण ने लगभग तीन घंटों में इस शर्ट को तैयार कर लिया था और खास बात ये थी कि डेविड धवन को ये शर्ट भी एकदम फिट आई थी।गौरतलब है कि फिल्म ‘सुई धागा’ केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया थीम से प्रभावित है। इस फिल्म में यह दिखलाया गया है कि कैसे एक आम इंसान अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर सफलताएं हासिल कर सकता है। छोटे शहर में रहने वाले पति-पत्नी के संघर्ष पर आधारित इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोपाल में शूट हुआ है। फिल्म में वरूण धवन और अनुष्का शर्मा लोअर मिडिल क्लास पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। वरूण इस फिल्म में मौजी नाम के दर्जी का किरदार निभा रहे हैं और वह हर काम को मौज के साथ करता है। ये फिल्म 28 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।