Varun Dhawan: एक्टर वरुण धवन जहां जाते हैं वहां उन्हें फॉलो करते हुए फोटोग्राफर्स भी पहुंच जाते हैं। वरुण धवन बताते हैं कि एक फोटोग्राफर उन्हें रोड़ पर भी फॉलो करता है। साइकल पर ये फोटोग्राफर वरुण की गाड़ी के पीछे भागता था। ऐसे में वरुण धवन इस बार अपने साथ एक पुलिसवाले को ले आए। वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वरुण अपनी गाड़ी से उतरते हैं शिकायत करते हुए कैमरा की तरफ उंगली दिखाते हैं।

वरुण की गाड़ी से एक पुलिस वाला भी उतरता है। वरुण वीडियो में कहते सुने जाते हैं- ‘सर बोले इसको.. गिर जाएगा लग जाएगी चोट।’ वरुण वीडियो में कहते हैं कि इसे साथ ले जाओ अलाउड है ना? पुलिसकर्मी कहता है- हां सर अलाउड है। वरुण पुलिसवाले को बताते हैं कि- ‘भागता रहता है ये रोड़ पर’। पुलिस भी फोटोग्राफर को समझाती है। इसके बाद वरुण फोटोग्राफर का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचते हैं। वरुण पुलिसकर्मी से कहते हैं -‘आप लेकर जाओ इसको सर। एक दिन अंदर जाएगा,ठीक होकर आएगा। डर लग रहा है ना….?’

वरुण के इस वीडियो को देख कर उनके फैंस कहते हैं कि -वरुण कितने अच्छे हैं, इतना खयाल रखते हैं। तो किसी ने कहा-‘वेरी गुड वरुण ये पैप्स ऐसा ही करते हैं इन्हें सबक सिखाओ। हर सेलेब को परेशान करते हैं ये इन्हें जेल में डालो।’ तो किसी ने पुलिसवाले पर सवाल खड़ा किया- ‘ये पुलिसवाले ने ऊपर शर्ट का बटन क्योंनहीं बांधा?’ तो वहीं एक यूजर कहता- लो शुरू हो गई वरुण की ओवर एक्टिंग।’

बता दें, कुछ दिनों पहले वरुण की इसी फोटोग्राफर के साथ कुछ फोटोज सामने आई थीं जिसमें वरुण ने इस फोटोग्राफर को कसकर पकड़ लिया था।