अनुष्का शर्मा और वरूण धवन की फिल्म सुई धागा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इस ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस फिल्म में वरूण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं। लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले ये दोनों किरदार किस तरह संघर्षों से जूझते हैं, ये इस ट्रेलर में दिखाया गया है। वरूण और अनुष्का इस फिल्म के साथ ही पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। इंडस्ट्री में अच्छा खासा समय काट लेने के बाद भी अब तक अनुष्का और वरूण ने साथ में कोई भी फिल्म नहीं की थी लेकिन ऐसा नहीं है कि ये दोनों एक दूसरे से नावाकिफ हैं।

अनुष्का ने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘वरूण ने जब बदलापुर की थी तो मेरे मन में उसके लिए काफी इज्ज़त बढ़ गई थी। वरूण उस दौरान अपने करियर के शुरूआती दौर में ही था लेकिन फिर भी उसने बदलापुर जैसी प्रयोगधर्मी फिल्म में काम करने का फैसला किया। वरूण और मैं दरअसल काफी बॉलीवुड की दुनिया में सबसे शानदार दोस्त हो सकते थे लेकिन दो एक्टर्स थे जो हमारी इस महान दोस्ती के आड़े आ गए।

वरूण ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि ‘रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर वे दो एक्टर हैं जिन्हें मालूम था कि हम दोनों अच्छे दोस्त बन जाएंगे तो सिनेमा के इतिहास को ही बदल कर रख देंगे। इसलिए उन्होंने हमारे बारे में अफवाह फैलाना शुरू कर दिया कि हम एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और  वे लोग दरअसल हमारी सच्ची दोस्ती की राह में आ गए थे।’

गौरतलब है कि वरुण और अनुष्का ने यूपी के गाजियाबाद में भी इस फिल्म की शूटिंग की थी। फिल्म की शूटिंग का कुछ भाग मोदीनगर और मुरादनगर में भी शूट किया गया था। गाजियाबाद में शूट के दौरान अनुष्का का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें अनुष्का रोडवेज बस की छत पर कई लोगों के साथ बैठी नजर आ रही थी। फिल्म की शूटिंग गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर भी की गई थी। इस दौरान वरुण अनुष्का ने गाजियाबाद से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन से सफर भी किया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/