बीते साल बॉलीवुड में कई स्टार्स ने शादी रचाई। रणवीर-दीपिका और प्रियंका-निक के बाद अब वरुण धवन भी जल्द सात फेरे लेने जा रहे हैं। वरुण धवन बीते कई सालों से नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। बीते साल करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में वरुण धवन ने नताशा संग रिश्ते पर मोहर लगाई थी। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वरुण जल्द ही नताशा संग ब्याह भी रचाने वाले हैं। बीते महीने ऐसी खबरें सामने आई थीं कि नताशा ने अपनी शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है। अब वरुण गर्लफ्रेंड नताशा संग कब शादी करेंगे इस बात का भी खुलासा हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वरुण धवन और नताशा दलाल 2019 के पहले हाफ में शादी कर सकते हैं। डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण गर्लफ्रेंड नताशा संग शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। दोनों पर शादी का दवाब उनके माता-पिता की ओर से आया है। वरुण और नताशा फिलहाल शादी के लिए तैयार नहीं है। लेकिन दोनों परिवार शादी के लिए दवाब डाल रहे हैं। जिसके बाद कपल के पास शादी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।’ फिलहाल शादी की खबरों पर कपल की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
करियर की बात करें तो वरुण धवन ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग कुछ दिन पहले ही खत्म की है। इन दिनों वरुण रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ की शूटिंग में बिजी हैं। वरुण धवन के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड भूमिका में हैं। इसके अलावा वरुण धवन ने ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ के बाद पिता डेविड धवन के साथ भी एक अन्य फिल्म भी साइन की है। वरुण धवन को बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘सुई धागा’ में आखिरी बार देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
(और ENTERTAINMENT NEWS)


