पंजाब के जाने माने बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन हो गया है। वरिंदर सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मरजावां’ में भी नजर आ चुके हैं। शानदार बॉडी की वजह से लोग उन्हें आयरनमैन कहकर बुलाते थे। सलमान खान भी वरिंदर की बॉडी से काफी इम्प्रेस थे। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी जान चली गई।
पंजाब के उपमुख्यमंत्री और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ट्विटर पर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन का दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। वरिंदर अपनी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा की वजह से दुनियाभर में पंजाब का नाम रोशन कर रहे थे।
Also Read: ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की खबरों पर दीपिका पादुकोण ने पहली बार किया रिएक्ट
पंजाब के गुरदासपुर में पैदा हुए वरिंदर ने साल 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया में रनरअप आए थे। वे दुनिया के पहले वेजिटेरियन प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर के रूप में भी जाने जाते थे। वरिंदर की उपलब्धियों से हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर काफी इम्प्रेस थे और एशिया में जब उन्हें अपना हेल्थ प्रोडक्ट प्रमोट करना था तब उन्होंने इसके लिए वरिंदर को चुना।
वरिंदर ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में कबड्डी वन्स अगेन नाम की पंजाबी फिल्म से की और बाद में रोर- टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स, मरजावां और टाइगर 3 में काम किया। सलमान खान के साथ वरिंदर को देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए थे।
Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने रचाई करवा चौथ की मेहंदी, लिखवाया पति निक जोनस का नाम