Vanvaas Movie Review: अपने ही देते हैं अपनों को वनवास… त्रेतायुग में राजा दशरथ ने अपने पुत्र राम को वनवास दिया तो वो खुशी खुशी वन चले गए, मगर ये कलयुग है यहां के बेटे ही अपने पिता को वनवास पहुंचा देते हैं। गदर और गदर 2 बनाने के बाद अनिल शर्मा ने इस बार एक्शन छोड़कर इमोशनल फिल्म बनाई है। उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर जैसे सितारों से सजी फिल्म वनवास आपको इमोशनल कर देगी। फिल्म में नाना पाटेकर ने एक ऐसे बुजुर्ग का रोल निभाया है जिसे भूलने की बीमारी है और उसे उसके ही बेटे बहू ने बनारस की गलियों में भटकने के लिए छोड़कर उनके बच्चे अपनी जिंदगी में मस्त हो जाते हैं। मगर उसकी मुलाकात होती है वीरू वॉलिंटियर यानी कि उत्कर्ष शर्मा से। वीरू उसे बताता है कि उसके बच्चे उसे छोड़कर चले गए हैं मगर वो ये बात नहीं मानता है। आगे क्या होगा फिल्म में, क्या वो अपने परिवार से मिलेगा या नहीं इन सब बातों का पता आपको फिल्म देखकर लगेगा।
एक्टिंग की बात करें तो नाना पाटेकर ने शानदार काम किया है। वहीं उत्कर्ष शर्मा भी रोल में जम रहे हैं। उत्कर्ष और सिमरत कौर की केमिस्ट्री गदर 2 में दिखी थी और एक बार फिर दोनों साथ में अच्छे लगते हैं।
अनिल शर्मा ने स्क्रीनप्ले से लेकर डायरेक्शन का जिम्मा अपने कंधे उठाया है। वनवास को उन्होंने पारिवारिक फिल्म के तौर पर पेश किया है, जिसका विषय गंभीर है। फिल्म में कई भावुक कर देने वाले सीन हैं, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है वहीं वहीं सोनू निगम का गाना आपको इमोशनल कर देगा। फिल्म के फर्स्ट हाफ में जहां कॉमेडी देखने को मिली वहीं सेकेंड हाफ आपको रुलाएगा। फिल्म का सेकेंड हाफ थोड़ा स्लो है और इसमें थोड़ी एडिटिंग की जरूरत थी।
ओवरऑल वनवास एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। वनवास कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का पैकेज है, मैं इस फिल्म को दूंगी 5 में से 3 स्टार। आपको ये वीडियो कैसा लगा और क्या आप ये फिल्म थियेटर में देखने जाएंगे हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते और देखते रहिए जनसत्ता।