Valentine’s Week OTT Release: कोरोना महामारी के चलते वैलेंटाइन डे पर इस बार हर कोई रोमांटिक डिनर डेट-वैकेशन या बाहर जाने से परहेज ही कर रहा है। ऐसे में घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मदद से आप अपने वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं। वैलेंटाइन वीक में ओटीटी पर तमाम फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। यहां जानिए ऐसी ही कुछ शानदार फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में।

गहराइयां: दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गहराइयां’ के ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में दीपिका ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक से एक इंटीमेट सीन फिल्माएं हैं। छपाक के बाद दीपिका की इस फिल्म का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म ’83’ में दीपिका दिखाई दी थीं लेकिन उनका स्क्रीन स्पेस काफी कम था। ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हो रही है।

रक्तांचल 2: यह शो दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। रीतम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित ये सीरीज एमएक्स ओरिजिनल पर 11फरवरी को रिलीज हो रही है। सीरीज़ में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी, करण पटेल और सौंदर्या शर्मा लीड किरदारों में हैं। पूर्वांचल पर आधारित यह शो एक्शन और बदले की भावना पर आधारित है। ‘रक्तांचल 2’ में सत्ता का काफी दिलचस्प खेल दिखाया जाने वाला है।

लव इज ब्लाइंड: लव इज ब्लाइंड नेटफ्लिक्स की अमेरिकन सीरीज़ है। स्टोरी सिंगल्स पर आधारित है जो चाहते हैं कि जैसे वो हैं उन्हें वैसा ही एक्सेप्ट किया जाए। फिल्म में डेटिंग के कॉन्सेप्ट पर फोकस किया गया है। सीरीज में मॉडर्न डेटिंग अप्रेच दिखाया गया है। 11 फरवरी के सीजन 2 की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर होगी।

Disenchantment Season 4: रोमांस, एक्शन और थ्रिलर के साथ साथ ओटीटी एनिमेशन लवर्स के लिए भी कंटेट लेकर आ रहा है. ‘Disenchantment’ का सीजन 4 रिलीज के लिए तैयार है। ये 9 फरवरी को रिलीज हो रहा है।

टॉल गर्ल 2: पहले सीजन के बाद हर किसी को ‘टॉल गर्ल’ के दूसरे सीजन के का काफी बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब जल्द ही इस सीरीज का इंतजार भी खत्म होने वाला है। ‘टॉल गर्ल’ 11 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है।

महान: अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को ‘महान’ भी रिलीज होने वाली है। ये तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है और डायरेक्ट और एस.एस. ललित कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है।