Valentine’s Day: बिग बॉस के घर में पूरे सीजन बहुत कुछ नया देखने को मिला। वहीं स्मार्टनेस और पर्सनालिटी के मामले में तीन मेल एक्टर्स घर में उभरकर सामने आए। पारस छाबड़ा (Paras Chabra), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम सियाज (Asim Riaz)। शो में इन तीनों ने अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी सेस दर्शकों का ध्यान तो अपनी ओर खींचा ही। घर के अंदर तीनों अपने रोमांस और लव एंगल के लिए भी जाने गए। ऐसे में आज वेलेंटाइन डे के मौके पर इन तीनों के बीच एक अनोखी दौड़ लगवाई जा रही है- BB13 बेस्ट ‘लवर बॉय’ की रेस। सोशल मीडिया पर Valentine’s Day के मौके पर हैशटैग के साथ फैंस एग्जिट पोल करते दिख रहे हैं जिसमें सवाल पूछा जा रहा है कि घर के अंदर आसिम, सिद्धार्थ और पारस में से ‘लवरबॉय’ कौन है?
इसको लेकर इन तीनों के फैंस काफी क्रेजी होते दिख रहे हैं। फैंस अपने अपने फेवरेट सेलेब को पोल जिताने के लिए वोटिंग कर रहे हैं। जिसमें आसिम रियाज को 32% वोट्स मिले हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को 23 % और पारस को सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए हैं-45%। पारस फॉलोअर्स कह रहे हैं कि पूरा सीजन पारस ने माहिरा के साथ बिता दिया। उन्होंने माहिरा के साथ लॉयलटी दिखाई और उनके साथ रहे- लवरबॉय की तरह।
बता दें, घर के अंदर पारस माहिरा की जोड़ी ही एक ऐसी जोड़ी रही जो दूसरे हफ्ते से साथ रहे। बीती रात यानी 13 फरवरी को ही माहिरा घर से बेघर हुई हैं। पारस इस बीच काफी मायूस नजर आए। विक्की कौशल एक टास्क के दौरान ‘भूत’ बनकर घर में आए और माहिरा को ले गए।
दूसरी जोड़ी सिद्धार्थ और सना (Shehnaaz Gill) की है। ये जोड़ी बहुत क्यूट है जिसे देखना सिडनाज फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इन दोनों के बीच की खट्टी मीठी बातें औऱ नोकझोंक ने पूरा सीजन दर्शकों को एंटरटेन किया। वहीं आसिम रियाज औऱ हिमांशी खुराना का लव एंगल बेशक कुछ समय के लिए ही दर्शकों के सामने आया। पर इस कपल ने फैंस के मन में स्पेशल जगह बनाई।